वीवो ने ऐलान किया है कि कंपनी की ज़ेड सीरीज़ के अगले स्मार्टफोन को Vivo Z5 के नाम से जाना जाएगा और यह 31 जुलाई को लॉन्च होगा। वीवो ने अपने घरेलू मार्केट में वीवो ज़ेड5 के लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया को इनवाइट भेज दिए हैं। लॉन्च टीज़र्स पर गौर करें तो प्रतीत होता है कि यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और तीन रियर कैमरे से लैस होगा। गौर करने वाली बात है कि वीवो ज़ेड5 को हाल ही में टीना पर लिस्ट किया गया था। इससे फोन के कुछ अहम स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हो गए थे। इसके अलावा फोन के ग्लॉसी बैकपैनल और वाटरड्रॉप नॉच की भी झलक मिली थी।
वीवो ने एक
वीबो पोस्ट के ज़रिए जानकारी दी है कि 31 जुलाई को वीवो ज़ेड5 से पर्दा उठेगा। इसके अलावा कंपनी द्वारा भेजे गए
मीडिया इनवाइट से प्रतीत होता है कि इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। वैसे, टीना में इस्तेमाल की गई तस्वीरों में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर ना होने से इस दावे को बल ही मिला है।
Vivo Z5 में हो सकता है 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
टीना पर हैंडसेट को Vivo V1921A मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। माना जा रहा है कि यह वीवो ज़ेड5 है। इसमें 6.38 इंच फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले पैनल है और यह 4,420 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। फोन का डाइमेंशन 159.53 x 75.23 x 8.13 मिलीमीटर होगा। इसमें 2.3 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा। तस्वीरों में ब्लैक वेरिएंट को दिखाया गया है और इसके अलावा गोल्ड वेरिएंट का भी ज़िक्र है।
टीना पर 6 जीबी और 8 जीबी रैम को लिस्ट किया गया है। स्टोरेज के भी दो विकल्प बताए गए हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। संभवतः फोन के दो वेरिएंट होंगे- 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज। वीवो ज़ेड5 प्रो में तीन रियर कैमरे होने का दावा है। एक 48 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इसके साथ 2 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे काम करेंगे। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर होने का ज़िक्र है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।