चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन वाई55एल को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन कंपनी के
वीवो वाई51एल हैंडसेट का अपग्रेडेड वेरिएंट है और 11,980 रुपये में मिलेगा। यह देशभर के रिटेल स्टोर में गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
कंपनी ने बताया है कि यह स्मार्टफोन स्पिल्ट स्क्रीन फ़ीचर और अनोखे आई प्रोटेक्शन मोड के साथ आता है। यह हैंडसेट 4जी वीओएलटीई फ़ीचर से लैस है, यानी आप इसके साथ रिलायंस जियो सिम का भी फायदा उठा पाएंगे।
वीवो वाई55एल में 5.2 इंच का एचडी (1280×720 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।
वीवो का यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फनटच ओएस 2.6 पर चलेगा।
अब बात कैमरा सेटअप की। इसके रियर कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का। बेहतर सेल्फी के लिए कंपनी ने हैंडसेट में स्मार्ट स्क्रीन फ्लैश दिया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए मौजूद है 2650 एमएएच की बैटरी। यह एक डुअल सिम फोन है। 4जी वीओेएलटीई के अलावा वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और वाई-फाई हॉटस्पॉट जैसे आम कनेक्टिविटी फ़ीचर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं।