Vivo Y400 Pro 5G भारत में 50 मेगापिक्सल कैमरा, 5500mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ

Vivo ने भारतीय बाजार में Y400 सीरीज में अपना नया लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y400 Pro 5G लॉन्च कर दिया है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 20 जून 2025 12:49 IST
ख़ास बातें
  • Vivo Y400 Pro 5G में 6.77 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले है।
  • Vivo Y400 Pro 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी दिया गया है।
  • Vivo Y400 Pro 5G में 5500mAh की बैटरी दी गई है।

Vivo Y400 Pro 5G में 6.77 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले है।

Photo Credit: Vivo

Vivo ने भारतीय बाजार में Y400 सीरीज में अपना नया लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y400 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 6.77 इंच का 120Hz 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट से लैस है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर चलता है। इस फोन में 5,500mAh की बैटरी है। यहां हम आपको Vivo Y400 Pro 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Vivo Y400 Pro 5G Price


Vivo Y400 Pro 5G के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। यह 27 जून से ई-कॉमर्स साइट Amazon, Flipkart, वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा। इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो रही है। Y400 Pro 5G फ्रीस्टाइल व्हाइट, फेस्ट गोल्ड और नेबुला पर्पल कलर में आता है। लॉन्च ऑफर के तहत एसबीआई कार्ड, डीपीएस बैंक,आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, येस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड और फेडरल बैंक ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत कैशबैक और 10 माह तक जीरो डाउन पेमेंट शामिल है।


Vivo Y400 Pro 5G Specifications


Vivo Y400 Pro 5G में 6.77 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2392 x 1080 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। इन फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन में 2.5GHz तक ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 4nm प्रोसेसर के साथ माली-G615 MC2 GPU दिया गया है। इसमें 8GB LPDDR4X रैम और 128GB / 256GB UFS2.2 स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर काम करता है। इस फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो f/1.79 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX 882 कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.45 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 163.72 मिमी, चौड़ाई 75 मिमी, मोटाई 7.49 मिमी (नेबुला पर्पल) / 7.72 मिमी (फेस्ट गोल्ड) और वजन 182 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। यह फोन धूल और छींटों से बचाव के लिए IP65 रेटिंग दी गई है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 20,000 से कम कीमत में 5 बेस्ट टैबलेट डील्स
  2. Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16 से लेकर Galaxy S24 तक, ये हैं टॉप डील्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 20,000 से कम कीमत में 5 बेस्ट टैबलेट डील्स
  2. Amazon Prime Day Sale: स्मार्ट TVs पर 60 प्रतिशत से ज्यादा का डिस्काउंट
  3. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 50,000 के अंदर टॉप लैपटॉप डील्स
  4. Amazon Prime Day Sale 2025: 1.5 Ton साइज, 4 Star एनर्जी रेटिंग और AI फीचर्स, वो भी Rs 30 हजार में!
  5. Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16 से लेकर Galaxy S24 तक, ये हैं टॉप डील्स
  6. Amazon Prime Day Sale Live: शुरू हुई अमेजन सेल, स्मार्टफोन से लेकर होम अप्लायंस तक, ये हैं टॉप डील्स
  7. भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से वापसी से लेकर एमेजॉन की प्राइम डे सेल, ये हैं आज की महत्वपूर्ण खबरें
  8. भारत के इंटरनेट के मार्केट में जल्द होगी Musk की स्टारलिंक की एंट्री, Reliance Jio को मिलेगी टक्कर 
  9. Oppo K13 Turbo सीरीज में मिलेगी RGB लाइटिंग और फैन, इस महीने लॉन्च
  10. Amazon Rewards Gold: Prime Day Sale से पहले ग्रहकों को बड़ा तोहफा! हर खरीद पर मिलेगा फायदा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.