Vivo Y300 Pro 5G में होगी 6500mAh बैटरी, लॉन्‍च डेट कन्‍फर्म

Vivo Y300 Pro 5G में कंपनी की लेटेस्‍ट डिस्प्ले तकनीक दी जाएगी। फोन में 6.77 इंच का माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्‍प्‍ले मिलेगा।

Vivo Y300 Pro 5G में होगी 6500mAh बैटरी, लॉन्‍च डेट कन्‍फर्म

Photo Credit: Weibo

Y300 Pro में कंपनी 6,500mAh की बैटरी देने वाली है।

ख़ास बातें
  • Vivo Y300 Pro 5G की लॉन्‍च डेट कन्‍फर्म
  • 5 सितंबर को लॉन्‍च होगा नया वीवो फोन
  • गीकबेंच डेटाबेस में भी देखी जा चुकी है डिवाइस
विज्ञापन
Vivo जल्‍द एक नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने वाली है। इसका नाम Vivo Y300 Pro 5G बताया जा रहा है। गुरुवार को कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ ब्रैंड एंड जनरल मैनेजर जिया जिंगडोंग ने Vivo Y300 Pro 5G की लॉन्‍च डेट को कन्‍फर्म किया साथ में इसके स्‍पेसिफ‍िकेशंस और डिजाइन के बारे में भी बताया। उन्‍होंने दावा किया कि कंपनी वीवो वाई300 प्रो में एक ऐसा फीचर देने जा रही है, जो फ्लैगशिप फोन्‍स में भी देखने को नहीं मिलता। अपकमिंग वीवो डिवाइस को गीकबेंच डेटाबेस में देखा जा चुका है। क्‍या कुछ खास होने वाला है इस फोन में, आइए जानते हैं। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo Y300 Pro 5G में कंपनी की लेटेस्‍ट डिस्प्ले तकनीक दी जाएगी। फोन में 6.77 इंच का माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्‍प्‍ले मिलेगा। इसकी ब्राइटनैस 5 हजार निट्स तक है। दावा है कि इतनी अच्‍छी ब्राइटनैस के साथ यह फोन आउटडोर इस्‍तेमाल के लिए बेहतरीन होगा। यूजर्स की आंखों को ज्‍यादा नुकसान ना हो, इसकी परवाह भी डिस्‍प्‍ले करता है। इसमें ब्लू लाइट फ‍िल्टर और एंटी-स्ट्रोब जैसी तकनीकें इस्‍तेमाल की गई हैं।  

खास बात है कि फोन पानी बूंदों से होने वाले नुकसान, धूल से होने वाले नुकसान को भी झेलने में काबिल होगा। Y300 Pro में कंपनी 6,500mAh की बैटरी देने वाली है। कहा जा रहा है कि यह सिंगल चार्ज में  12.1 घंटे तक गेमिंग ऑफर कर सकती है। बड़ी बैटरी के बावजूद नया वीवो फोन एक स्लिम डिवाइस होगी। 

फोन की बैटरी 80W वायर्ड चार्जिंग के साथ ही वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसे ऐसे डिजाइन किया गया है कि पांच साल तक यूजर को दिक्‍कत ना आए। Y300 Pro में 50 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। फ्रंट सेंसर 32एमपी का होगा। 

प्रोसेसर को लेकर बहुत जानकारी नहीं है। हालांकि गीकबेंच लिस्‍टिंग में पता चला था कि वह स्‍नैपड्रैगन 6 जेन 1 हो सकता है, जिसके साथ 12 जीबी रैम लगी होगी। यह फोन लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर रन करेगा। नए वीवो फोन को चार कलर ऑप्‍शंस- टाइटेनियम, गोल्‍ड इनलैड जेड, म्‍यूटन फैट वाइट और ब्‍लैक जेड ब्‍लैक में लाने की तैयारी है। यह फोन 5 सितंबर को चीन में सबसे पहले पेश होगा। 
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: लैपटॉप के लिए Rs 30,000 से कम बजट? इन डील्स को न करें मिस
  2. Tesla की राइवल VinFast ने चेन्नई में खोला सबसे बड़ा शोरूम, जल्द शुरू करेगी EVs की बिक्री
  3. Amazon Great Freedom Festival Sale: Bose, JBL और कई ब्रांड्स के ब्लूटूथ स्पीकर्स पर 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  4. Apple की भारत में नए रिटेल स्टोर्स शुरू करने की तैयारी
  5. Amazon Great Freedom Festival Sale: JBL, Sony और कई ब्रांड्स के हेडफोन पर भारी डिस्काउंट
  6. WhatsApp पर बार-बार स्टोरेज भरने से हैं परेशान तो ये तरकीब देगी छुटकारा
  7. WhatsApp पर चैट कैसे करें लॉक, कोई नहीं पढ़ पाएगा आपके निजी मैसेज
  8. OnePlus Nord CE5, Honor 200 5G और iQOO Z10 5G जैसे 25 हजार रुपये वाले फोन Amazon सेल में हुए सस्ते
  9. कॉकरोच की कमर पर AI वाला बैग लगाकर इस देश ने बनाया जासूस, सेना की करेंगे मदद
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: Hitachi, Carrier, Daikin और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »