Vivo Y28s 5G को कंपनी ने पिछले हफ्ते ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। फोन को अब भारत में ऑफलाइन मार्केट में भी उतार दिया गया है। कंपनी के अनुसार यह मार्केट का सबसे अफॉर्डेबल 5G फोन है जिसमें सेग्मेंट के अन्य स्मार्टफोन्स की तुलना में सबसे चमकदार डिस्प्ले आता है। फोन में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले है जिसमें 840 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसमें HD प्लस रिजॉल्यूशन है और 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। जानते हैं इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में।
Vivo Y28s 5G price in India
Vivo Y28s 5G की भारतीय ऑफलाइन मार्केट में कीमत 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये (
via) है। वहीं, 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि 8 जीबी रैम, 128 स्टोरेज जीबी मॉडल 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन पर्पल और ब्लू कलर्स में उपलब्ध होगा। जबकि
ग्लोबल वेरिएंट में मोचा ब्राउन कलर भी आता है।
Vivo Y28s specifications
Vivo Y28s 5G में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। इसकी चिन मोटी है। डिस्प्ले में HD+ रिजॉल्यूशन दिया गया है और 90Hz का रिफ्रेश रेट है। यह 840 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन को कंपनी ने IP64 रेटिंग दी है जिससे यह वॉटर रिसिस्टेंट बन जाता है।
कैमरा की ओर देखें तो रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, साथ में 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर सपोर्ट में है। फ्रंट में डिवाइस 8 मेगापिक्सल कैमरा से लैस है। इसमें नाइट मोड और बिल्ट-इन फिल्टर भी दिए गए हैं। चिपसेट MediaTek का Dimensity 6300 है। जिसके साथ में 8 जीबी तक रैम, और 128 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन की बैटरी कैपिसिटी 5000mAh की है जिसके साथ में 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन Android 14 आधारित Funtouch OS 14 पर रन करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में डुअल बैंड WiFi, Bluetooth, 5G, USB-C पोर्ट, और 3.5mm हेडफोन जैक भी है।