Vivo ने आज यानी कि 25 अप्रैल को भारतीय बाजार में
Vivo X90 Pro और
Vivo X90 स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। वीवो के नए X-सीरीज स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड FunTouch OS काम करते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9200 SoC दिया गया है। Vivo X90 Pro और Vivo X90 में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। पहले इन्हें चीन और मलेशिया में लॉन्च किया गया था। इन दोनों स्मार्टफोन्स की बिक्री भारत में दो हफ्ते बाद शुरू होगी। आइए वीवो के नए स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo X90 Pro और Vivo X90 की कीमत और उपलब्धता
Vivo X90 के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
59,999 रुपये है, वहीं 12GB RAM +256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 63,999 रुपये है। कलर ऑप्शन के लिए यह सिंगल लैजेंड्री ब्लैक कलर में उपलब्ध है। Vivo X90 Pro के 12GB RAM +256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
84,999 रुपये है। कलर ऑप्शन के लिए यह Asteroid Black और Breeze Blue में उपलब्ध होगा।
Vivo के दोनों स्मार्टफोन्स फिलहाल प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं और बिक्री 5 मई से शुरू होगी। इन दोनों स्मार्टफोन्स को Flipkart, Vivo की ऑफिशियल साइट और अन्य रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को SBI, ICICI, HDFC और IDFC बैंक कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है।
Vivo X90 Pro के स्पेसिफिकेशंस
Vivo X90 Pro में 6.78 इंच की AMOLED 3D डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,260x 2,800 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर 4nm MediaTek Dimensity 9200 SoC पर काम करता है। Vivo X90 Pro में f/1.75 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/1.6 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Vivo X90 Pro में 4,870mAh की बैटरी दी गई है जो कि 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह सिर्फ 8 मिनट्स में 0-50 प्रतिशत चार्ज हो सकती है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड FunTouch OS पर काम करता है।
Vivo X90 के स्पेसिफिकेशंस
Vivo X90 में 6.78 इंच की AMOLED 3D डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,260x 2,800 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर 4nm MediaTek Dimensity 9200 पर काम करता है। कैमरा सेटअप के लिए Vivo X90 में f/1.75 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Vivo X90 में 4,810mAh की बैटरी दी गई है जो कि 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड FunTouch OS पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, NFC, जीपीएस और USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।