Vivo X50 की ब्रांडिंग से मिला लॉन्च की ओर इशारा

चीन के एक रियलिटी टीवी शो 'Go Fighting!' में Vivo X50 की नई ब्रांडिंग दिखाई गई है। इससे पता चलता है कि विवो ने अपने घरेगू मार्केट में पहले ही डिवाइस का प्रोमोशन शुरू कर दिया है।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 14 मई 2020 17:02 IST
ख़ास बातें
  • Vivo X50 के प्रोमोशनल मटेरियल तस्वीर में दिखाई दिया चौकोर कैमरा मॉड्यूल
  • होल-पंच डिस्प्ले से लैस हो सकता है आगामी वीवो फोन
  • क्वाड रियर कैमरा सेंसर के शामिल होने का भी मिल चुका है हिंट

Vivo X50 में होल-पंच डिस्प्ले दिया जा सकता है

Vivo X50 वीवो की आगामी पेशकश हो सकती है। स्मार्टफोन एक नहीं बल्कि कई ताज़ा लीक्स में नज़र आया है। वीवो एक्स50 ब्रांडिंग को चीन में एक रियलिटी शो के दौरान स्पॉट किया गया है और फोन के रिटेल पैकेज की एक धुंधली तस्वीर भी लीक हुई है। इसके अलावा चीनी सोशल मीडिया साइट Weibo पर एक नया प्रोमो इमेज भी लीक हुआ है और एक अलग तस्वीर भी लीक हुई है, जिसमें फोन का नाम नहीं बताया गया है, लेकिन यह देखने में रिटेल बॉक्स लीक से मेल खाता है। आइए इन सब लीक्स पर विस्तार से नज़र डालते हैं।

Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के एक रियलिटी टीवी शो 'Go Fighting!' में फोन की नई ब्रांडिंग दिखाई गई है। रिपोर्ट में एक तस्वीर साझा की गई है, जिसमें वीवो एक्स50 ब्रांडिंग को स्पष्ट रूप से प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। इससे पता चलता है कि विवो ने अपने घरेगू मार्केट में पहले ही डिवाइस का प्रोमोशन शुरू कर दिया है और जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है। Vivo को लॉन्च से पहले ही अपने डिवाइसों की मार्केटिंग शुरू करने के लिए जाना जाता है और ऐसा लगता है कि Vivo X50 के साथ भी कंपनी यही कर रही है।

वीवो एक्स50 रिटेल बॉक्स की एक धुंधली तस्वीर भी लीक हुई है। हालांकि तस्वीर की खराब गुणवत्ता के कारण, डिज़ाइन का आंकलन करना मुश्किल है, लेकिन रिटेल बॉक्स 5G सपोर्ट, लाइट ब्लू रंग की ग्रेडिएंट पैनल फिनिश और बैक पैनल के ऊपरी बायीं ओर एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल दिखाता है। इसके अलावा Vivo X50 के प्रोमोशनल मटेरियल की एक अलग तस्वीर भी वीबो पर लीक हुई है, जो इसके स्क्रीन के ऊपरी बायें कोने पर होल-पंच कटआउट दिखाता है। इस तस्वीर की क्वालिटी भी खासा साफ नहीं है, इसलिए इसके बैक कैमरा मॉड्यूल में लिखी गई कैमरा जानकारी पढ़ने योग्य नहीं है।
 

आखिरी लीक की बात करें तो वीबो पर ही एक और लीक है, जो एक अज्ञात स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक को दिखा रहा है और इसका डिज़ाइन प्रोमो लीक में देखे गए फोन के समान दिखाई देता है। यह लीक भी बहुत खराब क्वालिटी का है, लेकिन इससे पता चलता है कि पीछे के चार कैमरा सेंसर मॉड्यूल में एक के बाद एक लंबवत तरीके से सेट किए गए हैं। Vivo ने एक डुअल-शेड आयताकार कैमरा मॉड्यूल डिज़ाइन को अपनाया है जिसमें एक सेंसर थोड़ा हल्का शेड में आता है, जबकि बाकी गहरे रंग की सतह पर हैं। इस लीक मॉडल पर होल-पंच डिस्प्ले भी देखा जा सकता है। हालांकि हमें यकीन नहीं है कि यह Vivo X50 की तस्वीर है या नहीं।

वीवो एक्स50 के लॉन्च को लेकर फिलहाल विवो ने किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं  की है। हालांकि शो में ब्रांडिंग के साथ-साथ कई लीक्स में इसका दिखाई देना इसके जल्द लॉन्च होने की तरफ इशारा कर रहे हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple iPhone 17 Launched: A19 चिप, 24MP फ्रंट कैमरा के साथ मिले कई बड़े अपग्रेड्स, जानें इंडिया प्राइस
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple Event 2025 Highlights: iPhone 17 लाइनअप के साथ नए Apple Watches और AirPods हुए लॉन्च
  2. मारूति सुजुकी की e-Vitara को Euro NCAP में मिली 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग
  3. iPhone 17 Pro, 17 Pro Max भारत में दमदार प्रोसेसर, कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  4. Apple iPhone Air Launched: Apple का सबसे पतला iPhone हुआ लॉन्च, जानें इंडिया प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
  5. Apple iPhone 17 Launched: A19 चिप, 24MP फ्रंट कैमरा के साथ मिले कई बड़े अपग्रेड्स, जानें इंडिया प्राइस
  6. Apple Watch SE 3 हुई लॉन्च, नए हेल्थ फीचर्स, बिल्ट-इन स्पीकर और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले: जानें इंडिया प्राइस
  7. Apple ने लॉन्च किया AirPods Pro 3, हार्ट रेट की ट्रैकिंग सहित मिलेंगे हेल्थ सेंसर्स
  8. Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें
  9. Oppo A6 Pro हुआ लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. UPI की प्रति दिन और प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट में जल्द होगी बढ़ोतरी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.