Vivo X200 Ultra और Google Pixel 9 Pro XL दो ऐसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन हैं जो काफी अलग-अलग कस्टमर ग्रुप को टारगेट करते हैं। एक फोन में जहां बेहतरीन हार्डवेयर मिलता है तो दूसरे में AI की पावर वाला धांसू सॉफ्टवेयर मिलता है। दोनों ही डिवाइस प्रीमियम सेग्मेंट के हैं। इसलिए यहां पर तुलना करके बताना जरूरी हो जाता है कि दोनों में से यूजर को एक बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला फोन चाहिए या एक ऐसा स्मार्ट डिवाइस चाहिए जो अपने फीचर्स से हैरान कर दे। आइए जानने की कोशिश करते हैं इस तुलना के माध्यम से।
Vivo X200 Ultra vs Pixel 9 Pro XL Design, DisplayVivo X200 Ultra में कंपनी ने हाई क्वालिटी बिल्ड दिया है जिसके तहत फोन में फ्रंट और बैक ग्लास दिया गया है। इसका फ्रेम एल्युमीनियम का बना है। फोन IP69 और IP68 रेटिंग्स के साथ आता है। वहीं,
Pixel 9 Pro XL में भी प्रीमियम बिल्ड मिलता है और फोन Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन से लैस होकर आता है। इसमें भी एल्युमीनियम का फ्रेम दिया गया है और IP68 रेटिंग मिलती है।
Vivo X200 Ultra में 6.82 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसके साथ में Dolby Vision, HDR Vivid जैसे फीचर्स हैं। फोन में 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस आती है। वहीं, Pixel 9 Pro XL में 6.8 इंच का OLED पैनल दिया गया है जिसमें HDR10+ जैसे फीचर्स का सपोर्ट है। पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स की है। सॉलिड बॉडी प्रोटेक्शन और ब्राइटनेस ज्यादा होने के चलते Vivo का फोन यहां पर बेहतर साबित होता है।
Processor Vivo X200 Ultra में Snapdragon 8 Elite चिप है जिसके साथ Adreno 830 GPU दिया गया है। फोन गेमिंग और हैवी ऐप्स को स्मूदली हैंडल कर लेता है। Pixel 9 Pro XL में Tensor G4 चिपसेट दिया गया है। यह फोन AI फीचर्स पर ज्यादा फोकस करता है। प्रोसेसिंग और ग्राफिक्स परफॉर्मेंस वीवो दमदार है जबकि AI आधारित टास्क में Pixel फोन दमदार है।
Battery, ChargingVivo X200 Ultra में 6000mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी मिलती है जिसके साथ में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग मिलती है। Pixel 9 Pro XL में 5060mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ 37W की वायर्ड चार्जिंग और 23W की वायरलेस चार्जिंग मिलती है। वीवो के फोन में रीवर्स चार्जिंग फीचर भी है। बैटरी के मामले में वीवो का फोन आगे साबित होता है।
Camera Vivo X200 Ultra में 50+200+50MP वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप है। जिसमें मेन कैमरा के साथ पेरिस्कोप और मैक्रो लेंस, और एक अल्ट्रावाइड सेंसर आता है। फोन में 50MP सेल्फी कैमरा है।
Pixel फोन में 50+48+48MP कैमरा सेटअप है जिसमें वाइड, 5X टेलीफोटो, और अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है जो AI प्रोसेसिंग भी करता है। फोन में 42MP का सेल्फी कैमरा आता है। Vivo का फोन हार्डवेयर की फ्लेक्सिबिलिटी देता है जबकि Pixel फोन AI फीचर्स के मामले में आगे जाता है।
PriceVivo X200 Ultra की कीमत 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज के लिए 79,999 रुपये से शुरू होती है। जबकि Pixel 9 Pro XL की कीमत 16 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज के लिए 1,14,999 रुपये है। अगर आपको पावर, बेहतर डिस्प्ले, लम्बी बैटरी, और एडवांस्ड फोटोग्राफी चाहिए तो वीवो की तरफ जा सकते हैं। वहीं, अगर आपके लिए AI स्मार्ट फीचर्स ज्यादा मायने रखते हैं, लम्बे समय तक सॉफ्टवेयर अपडेट चाहिए तो गूगल पिक्सल की तरफ जा सकते हैं।