Vivo की स्मार्टफोन सीरीज X100 में कंपनी कथित तौर पर तीन स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। सीरीज में Vivo X100 Ultra, X100s Pro, और Vivo X100s शामिल बताए गए हैं। अब इस सीरीज के फोन Vivo X100s को लेकर ताजा अपडेट मिला है। फोन की रियल लाइफ इमेज लीक हो गई हैं। इससे फोन का डिजाइन सामने आता है। कयास है कि स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास देखने को मिल सकता है। इसके अलावा भी इसके कई और फीचर्स यहां पता चलते हैं।
Vivo X100s का डिजाइन लीक हो गया है। फोन में फ्लैट फ्रेम और टेक्स्चर फिनिश देखने को मिल सकता है। जीएसएम एरेना की
रिपोर्ट की मानें तो फोन में रियर पैनल ग्लास का बना हो सकता है। इसमें कर्व पैनल बताया गया है। जो कि 2.5D कर्व्ड पैनल होगा। कैमरा आइलैंड पर रिंग डिजाइन दिया गया है। आइलैंड में 4 कैमरा का सेटअप है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है। देखने में इसका कैमरा सिस्टम
Vivo X100 जैसा कहा जा सकता है।
लीक के अनुसार इस फोन का बिल्ड
iPhone 15 Pro जैसा कहा गया है। इसमें फ्लैट एज डिस्प्ले है और वैसा ही कलर स्कीम भी नजर आ रहा है। यह काफी स्लीक होगा और मोटाई केवल 7.89mm होगी। Vivo X100s में प्रोसेसर के तौर पर Dimensity 9300+ चिपसेट बताया गया है। इसी सीरीज में Vivo X100S Pro भी शामिल बताया गया है। एक
रिपोर्ट के अनुसार, V2324HA मॉडल नम्बर के साथ यह डिवाइस स्पॉट हुआ है जो कि गीकबेंच पर देखा गया है। फोन को चाइना रेडियो सर्टिफिकेशन में भी देखा गया है।
Vivo V2324HA में ऑक्टाकोर प्रोसेसर बताया गया है। इसमें एक कोर 3.4GHz Cortex-X4 है, तीन कोर 2.85GHz Cortex-X4 हैं, और चार कोर 2.0GHz Cortex-A720 हैं। फोन का GPU यहां Immortalis-G720 MC12 के नाम से लिस्ट किया गया है जो कि 1300MHz पर क्लॉक किया गया है। इसे Dimensity 9300 चिपसेट कहा जा रहा है। फोन Vivo X100 Pro Plus के साथ लॉन्च हो सकता है। Vivo X100 Pro की बात करें तो डुअल सिम फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच ओएस 14 पर चलता है। इसमें 6.78 इंच का AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें 3000nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz तक रिफ्रेश रेट है। यह मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर से लैस है।