Vivo की V सीरीज में V30 और V30 Pro जल्द ही भारत में दस्तक देने वाले हैं। कंपनी अधिकारिक रूप से इनके लॉन्च की घोषणा भी कर चुकी है। यहां तक कि इनके कुछ स्पेसिफिकेशंस भी रिवील किए गए हैं। लॉन्च से पहले अब इनके कलर वेरिएंट्स भी कंफर्म हो गए हैं। फोन तीन शेड्स में लॉन्च होंगे। शेड्स काफी रोचक हैं जो यूजर्स को लुभा सकते हैं। खास बात ये है कि भारतीय मार्केट को ध्यान में रखकर इन शेड्स को नाम दिया गया है। आइए जानते हैं डिटेल में।
Vivo V30 और
V30 Pro लॉन्च भारत में बहुत नजदीक है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इनके कलर वेरिएंट्स से भी पर्दा उठा दिया है।
अधिकारिक वेबसाइट पर कंपनी तीनों कलर वेरिएंट्स रिवील किए हैं। फोन तीन कलर शेड्स में लॉन्च होंगे जिनके नाम- Classic Black, Andaman Blue और Peacock Green हैं। तीनों ही शेड्स बेहद खूबसूरत हैं और इंडियन यूजर्स की चॉइस को ध्यान में रखकर डिजाइन किए मालूम होते हैं। पीकॉक ग्रीन जहां भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ जुड़ा है, वहीं अंडमान ब्लू भारत के आईलैंड्स अंडमान और निकोबार को रिप्रेजेंट करता है।
रोचक कलर्स होने के साथ-साथ कंपनी ने फोन में आकर्षक स्पेसिफिकेशंस देने की भी भरपूर कोशिश की है। सबसे बड़ा हाइलाइट इसका कैमरा सेटअप बताया जा रहा है जिसमें रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा जो ट्रिपल लेंस सेटअप में मौजूद होगा। इसके साथ ही एक फीचर Aura Light Portrait के नाम से आने वाला है जो फोटोज को बेहतरीन रिजल्ट्स के साथ पेश करेगा। कैमरा डिपार्टमेंट की खास बात यह भी है कि इसमें कंपनी ZEISS ट्यूनिंग को इस्तेमाल करने जा रही है। जिससे कि हाई क्वालिटी इमेज क्लिक की जा सकेंगी।
V30 Pro को 2024 का सबसे स्लिम फोन कहा जा रहा है। इसके अलावा भी फोन में कई और धांसू फीचर्स होने की बात कही गई है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला कर्व्ड डिस्प्ले भी शामिल है। फोन में 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। जिसके साथ में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। कंपनी इन्हें किस प्राइस रेंज में लॉन्च करती है, यह देखने वाली बात होगी।