Vivo V20 सीरीज़ भारत में एक ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर में लॉन्च होने वाली है। लाइनअप में तीन मॉडल - Vivo V20, Vivo V20 SE और Vivo V20 Pro शामिल होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में वीवो वी20 एसई के कई मुख्य स्पेसिफिकेशन भी दिए गए हैं। वीवो वी20 के रेंडर्स को अलग से लीक किया गया है, जिससे 44-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे की संभावना के साथ-साथ फोन के डिज़ाइन की जानकारी भी मिली है।
91Mobiles की एक
रिपोर्ट के अनुसार, वीवो वी20 सीरीज़ भारत में अक्टूबर में दशहरा से पहले लॉन्च की जा सकती है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि Vivo V20 सीरीज़ में
Vivo X50 Pro के समान ही आयताकार कैमरा लेआउट हो सकता है। यह देखा जाना बाकी है कि एक्स50 प्रो का गिम्बल सिस्टम वीवो वी20 सीरीज़ में दिया जाएगा या नहीं।
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि Vivo V20 SE, सीरीज़ का एंट्री-लेवल फोन होगा और एंड्रॉयड 10 पर चलेगा। इसके साथ ही यह भी पता चला है कि फोन 33 वॉ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। फोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर होने की सूचना है, जिसे 8 जीबी रैम के साथ जोड़ा जाएगा।
एक अलग रिपोर्ट में, MySmartPrice ने Vivo V20 के कई कथित
रेंडर साझा किए हैं। फोन में एक पिल-शेप होल-पंच कटआउट के अंदर डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। पीछे की तरफ, वीवो V20 को एक आयताकार कैमरा सेटअप के साथ देखा गया है जो टॉप बायें कोने पर सेट है। कैमरा मॉड्यूल के अंदर तीन सेंसर हैं, जिन्हें Vivo X50 Pro के समान तरीके से सेट किया गया है। स्मार्टफोन दो ग्रेडिएंट विकल्प- ग्रे और ब्लू में लीक हुआ है। रिपोर्ट में एक प्रोमो पोस्टर का एक छोटा सा हिस्सा भी है, जो बताता है कि वीवो वी20 में 44-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है। वीवो वी20 के अन्य स्पेसिफिकेशन्स फिलहाल ज्ञात नहीं हैं।