Vivo एक नए मिड-रेंज स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसका मॉडल नंबर Vivo V1930A/ T है। वीवो ब्रांड के इस आगामी फोन को टीना पर लिस्ट कर दिया गया है, Vivo V1930A और Vivo V1930T एक ही फोन के वेरिएंट हैं। टीना लिस्टिंग से फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चला है, लिस्टिंग से फोन की तस्वीरें भी सामने आई हैं जिससे फोन के डिज़ाइन के बारे में पता चलता है। लिस्टिंग से आगामी वीवो फोन के रिटेल नाम का तो पता नहीं चला है।
टीना
लिस्टिंग से पता चला है कि Vivo V1930A/ T में वाटरड्रॉप-नॉच के साथ 6.3 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। इस बात का भी
पता चला है कि डिस्प्ले पैनल एचडी+ रिजॉल्यूशन (720x1544 पिक्सल) के साथ आ सकता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इसमें 1.95 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा जा सकता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा।
Vivo V1930A / T एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच यूआई पर चलता है। टीना लिस्टिंग में न्यूनतम बैटरी क्षमता 4,880 एमएएच है, संभव है कि आमतौर पर इसे 5,000 एमएएच बताया जाएगा। हालांकि, लिस्टिंग में फास्ट चार्जिंग का जिक्र नहीं किया गया है। फोन के पिछले हिस्से पर एलईडी फ्लैश के साथ दो रियर कैमरे मिलेंगे। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।
फोन के बैक पैनल पर सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। फोन के दाहिनी ओर वॉल्यूम और पावर बटन है। Vivo V1930A/T की लंबाई-चौड़ाई 159.43 x 76.77 x 8.92 मिलीमीटर और वज़न 176 ग्राम है। टीना लिस्टिंग में फोन का ब्लू कलर वेरिएंट दिखाई दे रहा है लेकिन लिस्टिंग में गोल्ड कलर वेरिएंट का भी जिक्र है। फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिली है कि वीवो आखिर इस स्मार्टफोन को कब लॉन्च करेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।