हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo भारत में अगले महीने अपना नया स्मार्टफोन Vivo V11 लॉन्च करेगी। कंपनी ने सितंबर 2018 में होने वाले इवेंट के लिए 'ब्लॉक योर डेट' मैसेज जारी किया है। इस इनवाइट में लिखा है- 'एक्सपीरियंस इन 11'। जो इस बात की और संकेत देता है कि 6 सितंबर को कंपनी वीवो वी11 को लॉन्च कर सकती है। स्मार्टफोन के नाम से फिलहाल पर्दा उठना अभी बाकी है। Vivo की तरह से भेजे गए इनवाइट से पता चला है कि
Vivo X21 की तरह वीवो का अगला हैंडसेट भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। Vivo V11 के लॉन्च से पहले कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। कुछ समय पहले लीक हुई रिपोर्ट में कहा गया था कि वीवो वी11 वाटरड्रॉप डिस्प्ले के साथ आएगा। Vivo V11 को
Vivo V9 का अपग्रेडेड वर्जन कहा जा रहा है।Vivo V11 की लीक तस्वीरों से भी इस बात की और ही संकेत मिलता है।
Vivo X23 का डिजाइन भी काफी हद तक वीवो वी11 से मिलता जुलता होगा।
Vivo V11 के स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट की मुताबिक, Vivo V11 में 6.41 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले मिल सकती है, जिका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिकस्ल है। वीवो वी11 का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 होगा। Vivo V11 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ आएगा। वीवो वी11 की बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। पावर बैकअप के लिए वीवो का यह स्मार्टफोन 3,400 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा। अटकलें लगाई जा रही हैं की Vivo का यह हैंडसेट अपग्रेड फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस होगा। Vivo V11 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो सपोर्ट करेगा।
अब बात कैमरे की। फोटोग्राफी के लिए वीवो वी11 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा, सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। मार्केट में मौजूद इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर स्मार्टफोन की तुलना में Vivo V11 किफायती स्मार्टफोन होगा। वीवो वी11 की लंबाई-चौड़ाई 157.9x75x7.9 मिलीमीटर और इसका वजन 156 ग्राम होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।