Vivo ने बीते महीने चीनी बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Vivo S20 Pro लॉन्च किया था। इसकी टक्कर बाजार में मौजूद Oppo Reno 13 Pro और Redmi K80 Pro से हो रही है। यहां हम आपको Vivo S20 Pro,
Oppo Reno 13 Pro और
Redmi K80 Pro के बीच तुलना करके बता रहे हैं कि कौन सा ऑप्शन बेस्ट है।
Vivo S20 Pro vs Oppo Reno 13 Pro vs Redmi K80 Pro:
कीमतVivo S20 Pro के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,399 युआन (लगभग 39,626 रुपये) और 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
CNY 3,999 (लगभग 46,620 रुपये) है।
Oppo Reno 13 Pro के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
3299 युआन (लगभग 39,300 रुपये) और 24GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,399 युआन (लगभग 52,400 रुपये) है।
Redmi K80 Pro के 12GB RAM और 256GB वेरिएंट की कीमत
3,699 युआन (लगभग 43,000 रुपये) और 16GB RAM और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,799 युआन (लगभग 55,900 रुपये) है।
डिस्प्लेVivo S20 Pro में 6.67 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1260 x 2800 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
Oppo Reno 13 Pro में 6.83 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1272x2800 पिक्सल, पीक ब्राइटनेस 1,200 निट्स और 120Hz रिफ्रेश रेट है।
Redmi K80 Pro में 6.67 इंच की TCL M9 OLED 2K फ्लैट डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3200×1440 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।
प्रोसेसरVivo S20 Pro स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर दिया गया है।
Oppo Reno 13 Pro में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर दिया गया है।
Redmi K80 Pro में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टमVivo S20 Pro एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड OriginOS 5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Oppo Reno 13 Pro स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है।
Redmi K80 Pro स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड HyperOS 2 पर काम करता है।
रैम और स्टोरेजVivo S20 Pro में 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
Oppo Reno 13 Pro में 16GB LPDDR5X RAM और 1TB UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
Redmi K80 Pro में 16GB तक रैम और 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
कैमरा सेटअपVivo S20 Pro के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX921 कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX882 टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Oppo Reno 13 Pro के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Redmi K80 Pro के रियर में OIS सपोर्ट सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट में फोन 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
बैटरी बैकअपVivo S20 Pro में 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Oppo Reno 13 Pro में 5,800mAh की बैटरी है जो कि 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Redmi K80 Pro में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।