स्मार्टफोन ब्रैंड
वीवो (Vivo) चीन में नई फोन सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी एस सीरीज में S19 और S19 Pro को उतार सकती है। ये फोन हाल ही में चीन के MIIT सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखे गए थे। इससे अनुमान मिलता है कि लॉन्च बहुत करीब आ गया है। अब जानेमाने चीनी टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने दोनों फोन्स के कुछ प्रमुख स्पेक्स पर रोशनी डाली है। बताया है कि Vivo S19 Pro को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट से पैक किया जाएगा। उसके साथ 16 जीबी तक रैम होगी।
लीक के अनुसार, Vivo S19 Pro में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। यह 1.5K रेजॉलूशन ऑफर करेगा। 16 जीबी रैम के साथ फोन में 512GB स्टोरेज मिलेगा। कैमरा स्पेक्स के मामले में भी S19 Pro दमदार हो सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का रहेगा। इतने ही एमपी का एक टेलिफोटो लेंस दिया जाएगा। तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर होगा।
Vivo S19 Pro के फ्रंट में 50 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। फोन में 5500 एमएएच की बैटरी मिल सकती है, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
रिपोर्ट के अनुसार, Vivo S19 की डिटेल अभी उतनी स्पष्ट नहीं हैं। इसे क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर से पैक किया जा सकता है। फोन में 6 हजार एमएएच की बैटरी मिल सकती है, जो 80 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। दिलचस्प यह है कि वीवो की एस सीरीज के स्मार्टफोन्स ग्लोबल मार्केट में कम आते हैं। भारत में भी एस सीरीज को पेश नहीं किया जाता। माना जाना चाहिए कि देश में इनकी उपलब्धता नहीं होगी।
अमूमन कंपनी हर 6 महीने में एस सीरीज में कुछ नया लाती है। पिछली बार दिसंबर में S18 स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया था। यानी कंपनी जून में चीन में नए वीवो फोन्स पेश कर सकती है।