Vivo Nex चीनी कंपनी वीवो का प्रीमियम स्मार्टफोन है। यह बेहद ही दमदार स्पेसिफिकेशन और अनोखे फीचर्स के साथ आता है। कंपनी ने हाल ही में Vivo Nex के अपग्रेड हैंडसेट का टीज़र ज़ारी किया था। ऐसा प्रतीत होता है कि यह फोन लॉन्च के बेहद करीब है। क्योंकि इसके संबंध में जानकारियों के लीक होने का सिलसिला तेज़ हो गया है। ताज़ा लीक से पता चला है कि वीवो के इस स्मार्टफोन में 10 जीबी रैम होगा। दूसरी तरफ, एक अलग रिपोर्ट में वीवो नेक्स के सेकेंड जेनरेशन डिवाइस को Vivo Nex Dual Screen का नाम दिए जाने का दावा किया गया है।
चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट
Weibo से हमें इस फोन के कथित प्रेस रिलीज की झलक मिली है जिसे इस महीने फोन के आधिकारिक लॉन्च के लिए तैयार किया जा रहा है। लीक हुए प्रेस रिलीज़ के मुताबिक, लेटेस्ट
Vivo Nex हैंडसेट को वीवो नेक्स 2 की जगह ‘Vivo Nex Dual Screen' एडिशन के नाम से बुलाया जा रहा है। रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि इस फोन को 11 दिसंबर को चीन स्थित संघाई यू+ फैशन आर्ट सेंटर में लॉन्च किया जाएगा।
इसके अलावा
वीबो पर एक पोस्ट में वीवो की वेबसाइट के ड्रॉपडाउन की तस्वीर साझा की गई है। इस तस्वीर से पता चलता है कि Vivo की वेबसाइट पर Vivo Nex मॉडल को 10 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लिस्ट किया गया है। देखा जाए तो 10 जीबी रैम के साथ आने वाला यह कंपनी का पहला फोन होगा। इससे पहले Nubia और Xiaomi ब्रांड ने 10 जीबी रैम के स्मार्टफोन लॉन्च किए थे।
याद रहे कि Vivo ने आधिकारिक वेबसाइट पर Vivo Nex के अगले मॉडल के लिए रजिस्ट्रेशन लेना शुरू कर दिया है। कंपनी ने टीज़र भी पोस्ट किए हैं जिससे फोन में डुअल डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की पुष्टि हुई है। इस फोन का एक कथित रेंडर भी बीते हफ्ते लीक हुआ था जिससे फोन में बिना बेज़ल वाले डिस्प्ले और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की पुष्टि हुई थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।