Vivo और iQOO ला रहीं 7600mAh बैटरी वाले ये धांसू फोन, लॉन्च से पहले डिटेल लीक

iQOO Z10 Turbo Pro फोन में अपकमिंग Snapdragon 8s Elite चिपसेट देखने को मिल सकता है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • iQOO Z10 Turbo में Dimensity 8400 चिपसेट मिल सकता है।
  • iQOO Z10 में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट देखने को मिल सकता है।
  • Y300 GT में Dimensity 8400 चिपसेट आ सकता है।
Vivo और iQOO ला रहीं 7600mAh बैटरी वाले ये धांसू फोन, लॉन्च से पहले डिटेल लीक

iQOO Z9 में 50MP कैमरा है।

Vivo और इसकी सब-ब्रांड iQOO कथित तौर पर आने वाले दिनों में कई स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर सकती हैं। iQOO अपने Z10 लाइनअप को ला सकती है। वहीं, Vivo की ओर से Vivo X200 Ultra और X200S को लॉन्च किया जा सकता है। वीवो अपनी Y300 सीरीज में स्मार्टफोन पेश कर सकती है। अब इन्हीं डिवाइसेज के बारे में कुछ महत्वपूर्ण डिटेल लॉन्च से पहले लीक के माध्यम से सामने आए हैं। इसमें Y300 GT और Y300 Pro+ भी शामिल है। 

iQOO Z10 सीरीज और Vivo Y300 सीरीज के कथित लॉन्च से पहले कुछ महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर जाने माने टिपस्टर Experience More की तरफ से यह जानकारी साझा (via) की गई है। टिप्स्टर के अनुसार, iQOO Z10 Turbo में Dimensity 8400 चिपसेट मिल सकता है। फोन में 7600mAh की बैटरी मिल सकती है। साथ में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। 

iQOO Z10 Turbo Pro के स्पेसिफिकेशंस भी यहां बताए गए हैं। फोन में अपकमिंग Snapdragon 8s Elite चिपसेट देखने को मिल सकता है। यह फोन 7000mAh बैटरी से लैस हो सकता है। साथ में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। 

iQOO Z10 में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन में 90W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। वहीं, iQOO Z10x में LCD स्क्रीन देखने को मिल सकती है। फोन डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट से लैस होकर आ सकता है। इसमें 44W फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। सीरीज के फोन अप्रैल में दस्तक दे सकते हैं। 

Vivo Y300 GT, Vivo Y300 Pro+ 
Vivo की Y सीरीज में Y300 GT और Y300 Pro+ का लॉन्च भी संभावित है। Y300 GT में Dimensity 8400 चिपसेट आ सकता है। फोन में 7600mAh बैटरी दी जा सकती है। साथ में 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। Y300 Pro+ में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर बताया गया है। फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल सकता है। रियर में यह 50MP डुअल कैमरा के साथ आ सकता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »