Vi (Vodafone Idea) अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार के प्रीपेड रीचार्ज प्लान लेकर आता है, किसी में ढेर सारा डाटा बेनेफिट मिलता है, तो किसी में लम्बी वैलिडिटी प्राप्त होती है। आज के वक्त में इंटरनेट केवल ऑफिस के काम के लिए ही नहीं बल्कि मनोरंजन के लिए भी इंटरनेट पर ही निर्भर रहना पड़ता है। नई फिल्मों से लेकर नए शोज़ कर ज्यादातर बेहतरीन कॉन्टेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही उपलब्ध कराया जा रहा है। यदि आप वीआई ग्राहक हैं और किसी ऐसे पैक की तलाश कर रहे हैं, जिनमें आपको डाटा बेनेफिट के साथ-साथ फ्री ओटीटी प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन भी मिले... तो आज यह लेख आपकी मदद करने वाला है। आज हम आपको वीआई के एक ऐसे प्रीपेड प्लान की जानकारी देंगे, जिसमें न केवल आपको खूब सारा डाटा बेनेफिट प्राप्त होगा बल्कि उसमें आपके मनोरंजन का भी भरपूर इंतज़ाम होगा।
Vi (Vodafone Idea) के इस प्लान की
कीमत 401 रुपये है। बात यदि इस प्लान के बेनेफिट्स की करें, तो इसमें आपके लिए डाटा, कॉलिंग, मैसेजिंग और ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसी कई सुविधाएं शामिल है। डाटा बेनेफिट में आपको यह प्लान डेली 3GB डाटा उपलब्ध कराता है। लेकिन डेली 3 जीबी डाटा के अलावा, इस प्लान में ग्राहकों को एक्स्ट्रा 16GB डाटा फ्री दिया जाता है। इसके अलावा, आपको अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट मिलेगा। साथ ही प्लान में डेली 100 फ्री एमएसएम की सुविधा भी शामिल है।
इस प्लान में यूज़र्स को लाइव स्पोर्ट्स, हॉटस्टार स्पेशल्स, फिल्में, डिज़्नी+ फिल्में और स्टार टीवी शो आदि देखने के लिए Disney+Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन प्राप्त होगा। खास बात यह है कि यह फ्री सब्सक्रिप्शन सालभर के लिए उपलब्ध होगा। आपको बता दें, डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी सदस्यता आमतौर पर 399 रुपये प्रति माह कीमत पर मिलती है।
बता दें, वीआई के इस प्लान की वैधता 28 दिन तक की है।
अब यदि वीआई के एक्सक्लूसिव बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें 'बिंज ऑल नाइट' और 'वीकेंड डाटा रोलओवर' जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। 'बिंज ऑल नाइट' बेनेफिट की बात करें, तो इस प्लान में आपको ऑलनाइट अनलिमिटेड डाटा प्रदान किया जाता है, जिसमें आप रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक के बीच अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं, और वो डाटा आपके मौजूदा प्लान से नहीं काटा जाएगा। इसके अलावा, 'वीकेंड डाटा रोलओवर' सुविधा के तहत ये टेलीकॉम कंपनी आपको बचे हुए डाटा का इस्तेमाल करने की इज़ाजत देती है। जिसका मतलब यह है कि सोमवार से लेकर शुक्रवार तक जिस-जिस दिन आपने पूरा 3GB डाटा इस्तेमाल नहीं किया है, उस-उस दिन का बचा डेटा आप वीकेंड में इस्तेमाल कर सकते हैं।