कैब सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनियों के बीच किराए को लेकर लड़ाई लगातार छिड़ी हुई है। अब एक नए फैसले के तहत, उबर ने अपनी कम कीमत वाली सर्विस उबरगो के बेस प्राइस 50 प्रतिशत से ज्यादा कम कर दिए हैं। मुंबई में सीमित समय के लिए उबरगो सर्विस का बेस प्राइस 45 की जगह 20 रुपये होगा।
ग्राहकों को भेजे गए एक ईमेल में उबर ने कहा है कि 4 किलोमीटर से कम दूरी वाली ट्रिप के लिए बेस प्राइस अब 20 रुपये होगा। यह ऑफर 7 सितंबर से 11 सितंबर तक चलेगा। इस डिस्काउंट को पाने के लिए यूज़र को किसी तरह के प्रोमो कोड को डालने की जरूरत नहीं होगी।
उबर के एक अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि ये कीमतें सिर्फ थोड़े समय के लिए ही है। इन कीमतों को कंपनी ने मुंबई के यूज़र के लिए ऐलान किया है। उबर ने आगे बताया कि इस ऑफर को दूसरे शहरों में लागू करने की कंपनी की कोई योज़ना नहीं है।
नई कीमतों की बात करें तो अब चर्चगेट से कोलाबा तक के लिए करीब 85 रुपये की जगह 65 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावारा आमतौर पर खार से बांद्रा तक जाने में करीब 60 रुपये लगते हैं लेकिन रविवार तक इस दूरी को करीब 40 रुपये में तय किया जा सकता है। उबर के इस ऐलान के बाद उबर व काली और पीली टैक्सी के अलावा ऑटोरिक्शा चालकों में टकराव बढ़ सकता है। कुछ महीने पहले ही उबर जैसी कैब सर्विस के खिलाफ टैक्सी व ऑटोरिक्शा चालकों ने हड़ताल की थी।
उबर की प्रतिद्वंदी ओला के किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मुंबई में ओला की सबसे सस्ती सर्विस माइक्रो है। इसका बेस प्राइस 45 रुपये से शुरू होता है और 20 किलोमीटर तक 6 रुपये/किलोमीटर वसूला जाता है। इसके बाद हर एक किलोमीटर के लिए 12 रुपये देने होते हैं। दोनों कंपनियां अलग-अलग शहरों में अलग किराया वसूल करती हैं। उदाहरण के लिए बेंगलूरु में ओला माइक्रो का बेस प्राइस 40 रुपये है और हर किलोमीटर के लिए 6 रुपये देने होते हैं। लेकिन 15 किलोमीटर के बाद ही कीमत 12 रुपये/किलोमीटर हो जाती है ना कि 20 किलोमीटर बाद।
ओला ने इसी साल मार्च में अपनी माइक्रो सर्विस लॉन्च की थी। ओला के इस कदम के बाद उबर ने भी अपनी कीमतों में कटौती कर दी थी।
हालांकि, उबर द्वारा किरायों में की गई कटौती फिलहाल अस्थायी है। लेकिन इससे उबर की कीमतों में कटौती होने के संकेत तो मिलते ही हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें