Amazon Prime Day 2020 सेल का भारत में आज आखिरी दिन है। दो दिवसीय सेल अपने साथ स्मार्टफोन, लैपटॉप, हेडफोन्स, स्मार्ट टीवी व अन्य प्रोडक्ट्स पर कई ऑफर्स व डील्स लेकर आई है। प्राइम डे 2020 सेल खासतौर पर अमेज़न प्राइम सदस्यों के लिए आयोजित की जाने वाली सेल है, जो कि साल में एक बार आती है। जैसे कि हमने बताया आज सेल का आखिरी दिन है और यह सेल आज मध्यरात्रि खत्म हो जाएगी। ऐसे में आपकी सहुलियत के लिए हम प्राइम डे सेल के कुछ बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर चुनकर यहां पेश करने जा रहे हैं, जिन्हें आप आज सेल के आखिरी दिन हड़प सकते हैं।
ध्यान रहे यह ऑफर केवल Amazon Prime सदस्यों के लिए ही है, जिन्होंने अमेज़न प्राइम सर्विस का सब्सक्राइब किया हुआ है केवल वही सदस्य इन ऑफर्स को देख सकते हैं। इस सेल में HDFC बैंक कार्डधारकों को 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त होगा। इसके अलावा भी सभी प्रोडक्ट्स कई अन्य ऑफर के साथ आते हैं, जिसके साथ खरीदारी करते हुए आपकी जेब पर बोझ ज्यादा नहीं पड़ेगा।
Amazon Prime Day 2020 - Best offers on mobile phones today
OnePlus 7T
वनप्लस 7टी को प्राइम डे 2020 सेल के दौरान 35,999 रुपये (एमआरपी 39,999 रुपये) की कीमत पर खरीदने का मौका है। इतना ही नहीं, अन्य कई ऑफर्स हैं, जिनके ज़रिए आप इस फोन को और कम कीमत पर खरीद सकेंगे। फोन पर एक्सचेंज ऑफर है, जो आपको अधिकतम 15,600 रुपये तक की अतिरिक्त छूट दिला सकता है। अमेज़न कैशबैक के साथ चुनिंदा पेमेंट कार्ड पर बिना ब्याज़ की किश्त बनवाने का विकल्प है। एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको OnePlus 7T पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त तत्काल छूट मिल रही है, जो ईएमआई लेनदेन पर भी लागू होगी। ये सब ऑफर्स आपको एक अच्छे स्मार्टफोन को बेहतरीन कीमत पर खरीदने का मौका दे रहे हैं।
Price: Rs. 35,999 (MRP Rs. 39,999) OnePlus 7T Pro
पुराने फोन की बात करें तो वनप्लस 7टी प्रो के 8 जीबी रैम को 43,999 रुपये (एमआरपी 53,999 रुपये) में खरीदने का मौका है। इस वेरिएंट में 256 जीबी स्टोरेज मिलती है। OnePlus 7T की तरह ही OnePlus 7T Pro पर भी एक्सचेंज ऑफर और अन्य छूट मिलेगी। पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 16,600 रुपये तक की अधिकतम छूट और एचडीएफसी बैंक कार्ड के जरिए भुगतान करने पर 10 प्रतिशत (अधिकतम 1,500 रुपये) की तत्काल छूट।
Price: Rs. 43,999 (MRP Rs. 53,999) Oppo Reno 4 Pro
ओप्पो ने हाल ही में रेनो 4 प्रो को लॉन्च किया था और अब यह अमेज़न प्राइम डे सेल का हिस्सा है। आपको इस फोन की कीमत पर किसी प्रकार की छूट नहीं मिल रही है, लेकिन ग्राहकों को Amazon Pay के जरिए भुगतान करने पर 3,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसका मतलब है कि आप Oppo Reno 4 Pro को 31,990 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा। आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर सकते हैं और 14,600 रुपये तक की अतिरिक्त तत्काल छूट का फायदा भी ले सकते हैं।
Price: Rs. 34,990 (MRP Rs. 37,990) Redmi K20 Pro (6GB, 128GB)
Xiaomi का यह फोन इस लिस्ट का सबसे पुराना स्मार्टफोन है। Redmi K20 Pro को कंपनी ने 2019 के मध्य में लॉन्च किया था, लेकिन यह आज भी एक भरोसेमंद और वैल्यू फॉर मनी फोन कहलाने की क्षमता रखता है। Amazon Prime Day 2020 सेल के दौरान ग्राहक इसे 22,999 रुपये (एमआरपी 28,999 रुपये) कीमत पर खरीद सकते हैं। यह एक्सचेंज ऑफर के साथ आता है, जो 13,600 रुपये तक की छूट का वादा करता है। रेडमी के20 प्रो 48-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 20-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और 6 जीबी रैम से लैस आता है।
Price: Rs. 22,999 (MRP Rs. 28,999) Samsung Galaxy S10
सैमसंग गैलेक्सी एस10 का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट प्राइम डे 2020 बिक्री के दौरान 44,999 रुपये (एमआरपी 71,000 रुपये) में बेचा जा रहा है। Galaxy S10 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 10-मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा के साथ आता है। फोन में Exynos 9820 चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम मिलती है। यह 3,400mAh बैटरी से लैस आता है और इसमें होल-पंच डिस्प्ले है। अमेज़न फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है, जो कि आपको अधिकतम 13,600 रुपये की छूट दिला सकता है।
Price: Rs. 44,999 (MRP Rs. 71,000)Amazon Prime Day 2020 India - Best offers on Amazon devices
Echo Dot bundled with Fire TV Stick and Wipro smart bulbअगर आप Echo Dot और Fire TV खरीदने की योजना बना रहे हैं, जो आपको इन्हें अलग-अलग खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जी हां, अमेज़न प्राइम डे 2020 सेल में आपको इसका बेहतरीन कॉम्बो मिलने वाला है, जिसमें Echo Dot, Fire TV Stick और 9W Wipro smart LED bulb शामिल है। इन तीनों प्रोडक्ट की कीमत सेल में महज 4,448 रुपये है, जो कि बिना सेल के आपको 10,597 रुपये में पड़ेगा।
Price: Rs. 4,448 (MRP Rs. 10,597) Fire TV Stick
Amazon Prime Day 2020 सेल के दौरान Fire TV Stick के स्टैंडर्ड और 4K वेरिएंट को डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। यह स्टिक आपके नॉन-स्मार्ट टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल देती है। रेग्युलर फायर टीवी स्टिक को 2,399 रुपये (एमआरपी 3,999 रुपये) और 4K वेरिएंट को 3,599 रुपये (एमआरपी 5,999 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
Prices: Starting at Rs. 2,399 (MRP Rs. 3,999) Echo Dot twin pack with smart bulb
अमेज़न प्राइम डे 2020 सेल में आप यदि Echo Dot twin pack की खरीदारी करते हैं, तो इसमें आपको दो Echo Dot के साथ Wipro 9W smart bulb भी प्राप्त होगा। यह कॉम्बो पैक इस सेल में डिस्काउंटेड कीमत में मिल रहा है, जो है 3,999 रुपये का है (एमआईपी 11,097 रुपये)।
Price: Rs. 3,999 (MRP Rs. 11,097) Kindle Paperwhite
10th जनरेशन Kindle Paperwhite इस अमेज़न प्राइम सेल में आपको 12,999 रुपये की एमआरपी के बजाय 9,999 रुपये में मिल रहा है। यह नया मॉडल वाटरफ्रूफ है, जो कि 8 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा यह बिल्ट-इन बैकलाइट के साथ आता है, जिसकी मदद से आप अंधेरे में भी आसानी पढ़ सकते हैं।
Price: Rs. 9,999 (MRP Rs. 12,999) Amazon Prime Day - Best deals on laptops, TVs, and more
HP 15.6-inch laptop
यदि आप वर्क फ्रॉम होम या फिर स्टडी फ्रॉम होम के लिए एक किफायती लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं, जिसकी कीमत 35,000 रुपये के अंदर हो, अमेज़न प्राइम डे 2020 सेल आपके लिए HP's 15.6-inch लैपटॉप के रूप में बेहतरीन विकल्प लेकर आई है। यह लैपटॉप आपको सेल में 34,990 रुपये का मिलेगा (एमआरपी 40,348 रुपये)। अमेज़न पर यह लैपटॉप बेस्टसेलर है, जिसके साथ आपको 14,100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर व अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर भी मिलेगा। यह लैपटॉप 8th जनरेशन इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर, 256जीबी SSD, विंडो 10 और 8 जीबी रैम से लैस है।
Price: Rs. 34,990 (MRP Rs. 40,348) OnePlus 55-inch Q1 series Android QLED TV
OnePlus 55-inch Q1 QLED टीवी को 69,900 रुपये की एमआरपी के बजाय 59,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा यह एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी 8,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर व अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ आता है। इस टीवी में चार HDMI पोर्ट्स और तीन USB पोर्ट्स दिअ गए हैं। यह एंड्रॉयड टीवी पर काम करता है, जिसका मतलब यह है कि आपको इसमें अपने पसंदीदा स्ट्रीमिंग ऐप कॉन्टेंट देखने को मिलेगा साथ ही इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट सपोर्ट भी मौजूद है।
Price: Rs. 59,899 (MRP Rs. 69,900) LG 32.5-inch full-HD monitor
LG 32.5-inch full-HD मॉनिटर की कीमत 25,000 रुपये है, लेकिन प्राइम डे 2020 सेल में आप इस मॉनिटर को महज 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी कि सेल में आपको 5,000 रुपये की छूट मि रही है। इस मॉनिटर में 2 HDMI पोर्ट्स और सिंगल USB पोर्ट दिया गया है।
Price: Rs. 13,999 (MRP Rs. 25,000) Bose QuietComfort 35 II wireless headphones
वहीं, Bose QuietComfort 35 II वायरलेस हेडफोन की कीमत यूं तो 29,363 रुपये रहती है, लेकिन सेल के दौरान इसे 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। Jabra Elite 65T और Elite 65T Active ट्रू वायरलेस ईयरबड्स पर भी बेहतरीन छूट मिल रही है। दोनों सेल के दौरान क्रमश: 4,999 रुपये और 6,999 रुपये कीमत पर मिल रहे हैं। Sony WH-1000XM3 वायरलेस हेडफोन भी Bose की तरह ही 19,990 रुपये (एमआरपी 29,990 रुपये) कीमत पर मिल रहा है।
Price: Rs. 19,990 (MRP Rs. 29,363) Sony WH-1000XM3 wireless headphones
अगला बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट है सोनी का WH-1000XM3 एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन वायरलेस हेडफोन, जिसकी कीमत सेल में 19,990 रुपये है 29,990 रुपये) है। इसके अलावा HDFC कार्ड्स के जरिए आपको खरीद पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी प्राप्त होगा।
Price: Rs. 19,990 (MRP Rs. 29,990) HP Pavilion 15.6-inch gaming laptop
यदि आप एक दमदार गेमिंग लैपटॉप की तलाश में हैं, तो आप HP Pavilion 15.6-inch गेमिंग लैपटॉप खरीद सकते हैं। इसकी एमआरपी 69,003 रुपये है और Amazon Prime Day 2020 सेल के दौरान यह 59,990 रुपये में मिल रहा है। लैपटॉप AMD के Ryzen 5 4600H प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 8 जीबी रैम शामिल है। अन्य स्पेसिफिकेशन 1 टीबी हार्ड ड्राइव, विंडोज़ 10, 4 जीबी Nvidia's GTX 1650 ग्राफिक्स कार्ड और फुल-एचडी डिस्प्ले हैं।
Price: Rs. 59,990 (MRP Rs. 69,003)