Thomson ने भारतीय बाजार में नए स्मार्ट टीवी Thomson Phoenix Series QLED TV लॉन्च कर दिए हैं। नई स्मार्ट टीवी सीरीज 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच की QLED 4k डिस्प्ले में उपलब्ध है। Thomson QLED TV में मैटेलिक के साथ बेजेल लेस डिजाइन दिया गया है। यहां हम आपको Thomson Phoenix Series QLED TV के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Thomson Phoenix Series QLED TV Price
कीमत की बात की जाए तो Thomson Phoenix Series QLED TV के 50QAI1015 की कीमत 26,999 रुपये, 55QAI1025 की कीमत 30,999 रुपये और 65QAI1035 की कीमत 43,999 रुपये है। इन स्मार्ट टीवी की बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 2 मई, 2025 से शुरू होगी।
Thomson Phoenix Series QLED TV Specifications
Thomson Phoenix Series QLED TV में 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच की QLED 4k डिस्प्ले दी गई है, जिसके साथ HDR 10, डॉल्बी डिजिटल प्लस, ट्रू-सराउंड के साथ डॉल्बी एटम्स शामिल हैं। Thomson QLED TV में मैटेलिक के साथ बेजेल लेस डिजाइन है। इन टीवी में 2GB RAM के साथ 16GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इन टीवी में ARM Cortex A554 प्रोसेसर के साथ Mali-G312 GPU दिया गया है। साउंड आउटपुट की बात करें तो 50 इंच टीवी में 50 वॉट के 2 स्पीकर हैं। वहीं 55 और 65 इंच टीवी में 60 वॉट के 4 स्पीकर हैं। स्मार्ट एआई फीचर्स में AI PQ चिपसेट, एआई स्मूथ मोशन (60Hz) और विभिन्न पिक्चर और साउंड मोड शामिल हैं।
Phoenix सीरीज टीवी में 10 हजार से ज्यादा ऐप्स और गेम्स का सपोर्ट मिलता है, जिसमें Netflix, Prime Video, JioHotstar, Apple TV, Voot, Zee5, Sony LIV और Google Play Store शामिल हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल बैंड 2.4 + 5 GHz वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 3 HDMI पोर्ट (ARC, CEC), 2 यूएसबी पोर्ट, गूगल टीवी, इसके अलावा इन बिल्ट क्रॉमकास्ट और एयरप्ले शामिल है। इनमें ऑप्टिकल आउटपुट और मल्टीपल साउंड मोड शामिल है। ये टीवी 6 पिक्चर मोड जैसे कि स्टैंडर्ड, विविड, स्पोर्ट मूवी, गेम और यूजर प्रदान करते हैं। इसके अलावा टीवी में DVB-C, DVB-T/T2 ब्रॉडकास्ट स्टैंडर्ड का सपोर्ट मिलता है।