Tecno Spark 5 स्मार्टफोन गुरुवार को लॉन्च कर दिया गया। टेक्नो का कहना है कि यह अपने सेगमेंट में 13 मेगापिक्सल AI क्वाड कैमरा सेटअप और 6.6 इंच 'Dot-In' डिस्प्ले के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। Tecno ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से बाहर भी स्मार्टफोन डिलिवरी की व्यवस्था की है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनाई रखी जा सके। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन के लिए भारत में 35,000 से अधिक रिटेलर्स के जरिए होम डिलिवरी की सुविधा का भी ऐलान किया है।
Tecno Spark 5 price, availability
टेक्नो स्पार्क 5 की कीमत 7,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन खरीद के लिए अमेज़न पर उपलब्ध होगा। सेल शुक्रवार (22 मई) से शुरू होगी। वहीं, इच्छुक ग्राहक Tecno Spark 5 को ऑफलाइन रिटेलर्स से भी खरीद सकते हैं, जिसकी सेल 25 मई से शुरू होगी। यह फोन आइस जेडाइट और स्पार्क ऑरेंज कलर ऑप्शन के साथ आया है। कंपनी फोन पर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट और 1 महीने एक्सटेंडेड वारंटी दे रही है।
Tecno Spark 5 specifications
डुअल सिम
टेक्नो स्पार्क 5 फोन में 6.6 इंच एचडी+ डॉट-इन डिस्प्ले के साथ 1,600 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 20:9 ऑस्पेक्ट रेशियो है। यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित HiOS 6.1 पर चलता है। मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। इसके अलावा इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
Tecno Spark 5 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें एफ/1.8 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, बोकेह मोड के लिए दो 2 मेगापिक्सल का कैमरा व 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा AI शूटर शामिल है। रियर कैमरा में मैक्रो, बोकेह इफेक्ट, ऑटो सीन डिटेक्शन, एआई एचडीआर और ओआर मोड आदि फीचर्स शामिल हैं। इसमें क्वाड एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट पैनल डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, इसमें आप एआई ब्यूटी, एआर मोड और पोट्रेट मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
टेक्नो स्पार्क 5 में लम्बी बैटरी लाइफ के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। आप फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802 एसी, और ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। फोन में मौजूद सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सेंसर दिया गया है।