Tecno Pova Neo भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इस फोन को युवा स्मार्टफोन यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है। इसमें डुअल सेल्फी फ्लैश और 6000एमएएच की बैटरी है। इसकी डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच दी गई है और डुअल रियर कैमरा हैं। स्मार्टफोन में 5जीबी तक वर्चुअली एक्सपेंड हो सकने वाली रैम है। इसके मुकाबले में स्मार्टफोन मार्केट में पहले से ही Poco M3 और Realme Narzo 30 जैसे फोन मौजूद हैं जिनसे Tecno Pova Neo को कड़ी टक्कर मिल सकती है। ये दोनों ही फोन कम दाम में बेहतर स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं।
Tecno Pova Neo price in India, availability
Tecno Pova Neo की भारत में कीमत 12,999 रुपये है। यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में आता है। इसमें गीक ब्लू, ऑब्सिडियन ब्लैक और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन मिलते हैं। स्मार्टफोन को 22 जनवरी से रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। कंपनी फोन के साथ Tecno इयरबड्स कॉम्पलिमेंट्री तौर पर दे रही है जिनकी कीमत 1499 रुपये है। ओरिजनली इस फोन को पिछले महीने नाइजीरिया में लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत 75,100 नाइजीरियन नायरा (लगभग 13,600 रुपये) रखी गई थी। इस कीमत में फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया गया था।
Tecno Pova Neo specifications
Tecno Pova Neo एक डुअल नैनो सिम फोन है जो Android 11 आधारित HiOS 7.6 पर रन करता है। फोन में 6.8 इंच की एचडीप्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 और पीक ब्राइटनेस 480 निट्स की है। टेक्नो की यह डिवाइस MediaTek Helio G25 प्रोसेसर से लैस है। फोन का खास फीचर MemFusion है जिससे रैम वर्चुअली 5 जीबी तक बढ़ जाती है। यह मल्टीटास्किंग करते समय इनबिल्ट स्टोरेज को रैम की तरह इस्तेमाल कर लेता है।
कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ क्वाड एलईडी फ्लैश दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है और यह डुअल एलईडी फ्लैश के साथ है।
Tecno Pova Neo में 128 जीबी की eMMC 5.1 स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कार्ड के लिए फोन में डेडीकेटेड स्लॉट मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS, FM radio, USB Type-C और 3.5mm का ऑडियो जैक भी है। फोन में एक्सिलरोमीटर, एम्बियंट लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मिलता है। रियर पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। टेक्नो के इस फोन में 6,000mAh बैटरी है जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कंपनी का कहना है कि यह सिंगल चार्ज में 43 घंटे का टॉकटाइम और 55 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। फोन के डायमेंशन 171.39x77.25x9.1mm हैं।