Tecno जल्द ही Tecno Pova Curve 5G को पेश करने वाला है, क्योंकि ब्रांड पिछले कुछ समय से अपनी आने वाली Pova सीरीज की डिटेल्स टीज कर रहा था। हाल ही में कंपनी ने भारत में अपनी इस आने वाली सीरीज का टीजर
वीडियो रिलीज किया था। इस टीजर में फोन का रियर डिजाइन सामने आया था। अब ब्रांड ने आगामी स्मार्टफोन की साइड प्रोाइल का नया
पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर के साथ Tecno Pova Curve 5G डिजाइन पहली बार आधिकारिक तौर से कंफर्म हुआ है। आइए Tecno Pova Curve 5G के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Tecno Pova Curve 5G कब होगा पेश
हालांकि, हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, Pova Curve 5G तीन स्टोरेज वेरिएंट जैसे कि 6GB + 128GB, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB में आ सकता है। आगामी फोन भारत में इस महीने लॉन्च होने की उम्मीद है।
Tecno Pova Curve 5G Design
पोस्टर में Tecno Pova Curve 5G का डिजाइन नजर आया है। इसमें फोन की साइड प्रोफाइल और इसका स्लीक और मॉडर्न डिजाइन नजर आया है। डिजाइन की बात करें तो इसमें कर्व्ड डिस्प्ले, स्लिम फ्रेम होगा। बेहतरीन फिनिश के साथ स्मार्टफोन ओवरआल प्रीमियम लुक के साथ आएगा। इन सभी फीचर्स के साथ फोन के लुक पर काफी ध्यान दिया गया है। इसके साइड में ऑरेंज बटन्स दिए गए हैं जो फोन को बोल्ड लुक दे रहे हैं।
स्मार्टफोन के रियर पर कैमरा बम्प नजर आ रहा है और पहले आई रिपोर्ट्स से पता चला था कि Pova Curve 5G ट्रायंगल शेप की एलईडी यूनिट और ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। कुल मिलाकर बात करें तो अब तक आई लुक की डिटेल्स से यह कहा जा सकता है आगामी फोन डिजाइन के मामले में प्रीमियम फील देगा। आपको बता दें कि
Tecno ने अभी तक आधिकारिक स्तर पर Pova Curve 5G के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है।