Tecno ने AI वाले POVA 7, POVA 7 Pro किए लॉन्च, 6000mAh बैटरी के साथ ये हैं फीचर्स

Tecno ने भारतीय बाजार में अपनी नई Tecno POVA 7 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 4 जुलाई 2025 13:38 IST
ख़ास बातें
  • Tecno POVA 7 Pro में 6.78 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
  • Tecno POVA 7 Pro में 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX682 प्राइमरी कैमरा है।
  • Tecno POVA 7 Pro में 6,000mAh की बैटरी दी गई है।

Tecno POVA 7 में 6.78 इंच की डिस्प्ले दी गई है।

Photo Credit: Tecno

Tecno ने भारतीय बाजार में अपनी नई Tecno POVA 7 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसमें Tecno POVA 7, Tecno POVA 7 Pro शामिल हैं। मिड प्रिमियम सेगमेंट में आने वाले ये दोनों फोन AI फीचर्स के साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे। भारत में नए डिजिटल यूजर्स और क्रिएटर्स के लिए इन फोन में काफी कुछ शामिल किया गया है। आइए Tecno POVA 7 सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
 


Tecno POVA 7, POVA 7 Pro Price


Tecno POVA 7 के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। यह फोन मैजिक सिल्वर, ओएसिस ग्रीन और गीक ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। वहीं POVA 7 Pro के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। यह फोन डायनामिक ग्रे, निऑन सियान और गीक ब्लैक कलर में आता है। ये दोनों स्मार्टफोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।
 


Tecno POVA 7, POVA 7 Pro Features & Specifications


Tecno POVA 7 Pro में 6.78 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि अल्ट्रा स्मूथ 144Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। वहीं POVA 7 में 6.78 इंच की FHD+ LTPS IPS डिस्प्ले दी गई है जो कि अल्ट्रा स्मूथ 144Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। इन दोनों स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है, जबकि POVA 7 Pro 30W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट करता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो POVA 7 Pro के रियर में 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX682 प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है जो कि व्लॉग मोड और ड्यूल वीडियो फंक्शनैलिटी का सपोर्ट करता है जो कि क्रिएटर्स के लिए बेस्ट है। जबकि POVA 7 में 50 मेगापिक्सल AI कैमरा दिया गया है।
Advertisement
 


AI फीचर्स से भी लैस


Tecno के दोनों स्मार्टफोन में बिल्ट इन एआई एसिस्टेंट एला है जो कि अब ज्यादा इंटेलीजेंट है और कई भारतीय भाषाओं का सपोर्ट करता है। मैसेज लिखने से लेकर कंटेंट ट्रांसलेशन तक एला देश भर के यूजर्स को डेली एसिस्टेंस प्रदान करता है। इसके अलावा टेक्नो इंटेलिजेंट सिग्नल हब भी है, जो 4x4 MIMO, VoWiFi ड्यूल पास जैसे एडवांस फीचर्स के साथ कनेक्टिविटी को मजबूत करता है जो कि मोबाइल सिग्नल के बिना भी डिवाइस से डिवाइस पर कॉल करने की सुविधा देता है जो कि खराब या बिना कवरेज वाले क्षेत्रों में बेहतर विकल्प है।


Advertisement
डिजाइन


डिजाइन की बात करें तो इनमें डेल्टा सिंबल (Δ) से इंस्पायर्ड डिजाइन है। दोनों स्मार्टफोन में TECNO का सेगमेंट फर्स्ट मल्टी फंक्शनल डेल्टा लाइट इंटरफेस है, जो 104 मिनी एलईडी लाइट्स के साथ एक बैकलिट डिजाइन है जो कि म्यूजिक, नोटिफिकेशन, वॉल्यूम और चार्जिंग पर रिस्पॉन्स करता है। इसे काफी दूर से देखा जा सकता है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. UBON SP-01 Beast Series पार्टी स्पीकर लॉन्च: इसमें है 80W पावर, डिस्को लाइट्स, Karaoke सपोर्ट, जानें कीमत
  2. OnePlus 15 से लेकर Xiaomi 17, Oppo Find X9 और Realme GT 8 Pro तक अक्टूबर में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन
  3. Vivo V60e: 200MP कैमरा, 6500mAh बैटरी और 90W चार्जिंग, भारत में लॉन्च से पहले ही कंफर्म हुए स्पेसिफिकेशन्स
  4. Amazon Sale: सिक्योरिटी कैमरों पर मिल रहा 85 प्रतिशत तक का डिस्काउंट
  5. Amazon Sale 2025 में 6800mAh बैटरी वाले OnePlus फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट
  6. बच्चे के लिए आधार कार्ड कैसे बनवाएं, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जानें
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में शुरू हुई Tesla के मॉडल Y की डिलीवरी, जानें प्राइस, रेंज 
  2. Samsung Galaxy M07 जल्द होगा भारत में लॉन्च, Amazon पर हुई लिस्टिंग
  3. Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Tab A11+, 7,040mAh की बैटरी
  4. UBON SP-01 Beast Series पार्टी स्पीकर लॉन्च: इसमें है 80W पावर, डिस्को लाइट्स, Karaoke सपोर्ट, जानें कीमत
  5. 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A6 5G, जानें प्राइस, स्पसिफिकेशंस
  6. Vivo V60e: 200MP कैमरा, 6500mAh बैटरी और 90W चार्जिंग, भारत में लॉन्च से पहले ही कंफर्म हुए स्पेसिफिकेशन्स
  7. Amazon Sale: सिक्योरिटी कैमरों पर मिल रहा 85 प्रतिशत तक का डिस्काउंट
  8. Amazon की सेल में Samsung, Bosch और कई ब्रांड्स की 5-स्टार रेटेड वॉशिंग मशीन पर बड़ा डिस्काउंट
  9. Amazon Sale 2025 में 6800mAh बैटरी वाले OnePlus फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट
  10. Amazon की सेल में Phillips, Wipro और कई ब्रांड्स के स्मार्ट बल्ब पर बड़ा डिस्काउंट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.