Tecno ने भारतीय बाजार में अपनी नई Tecno POVA 7 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसमें Tecno POVA 7, Tecno POVA 7 Pro शामिल हैं। मिड प्रिमियम सेगमेंट में आने वाले ये दोनों फोन AI फीचर्स के साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे। भारत में नए डिजिटल यूजर्स और क्रिएटर्स के लिए इन फोन में काफी कुछ शामिल किया गया है। आइए Tecno POVA 7 सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Tecno POVA 7, POVA 7 Pro Price
Tecno POVA 7 के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। यह फोन मैजिक सिल्वर, ओएसिस ग्रीन और गीक ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। वहीं POVA 7 Pro के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। यह फोन डायनामिक ग्रे, निऑन सियान और गीक ब्लैक कलर में आता है। ये दोनों स्मार्टफोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर
उपलब्ध होंगे।
Tecno POVA 7, POVA 7 Pro Features & Specifications
Tecno POVA 7 Pro में 6.78 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि अल्ट्रा स्मूथ 144Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। वहीं POVA 7 में 6.78 इंच की FHD+ LTPS IPS डिस्प्ले दी गई है जो कि अल्ट्रा स्मूथ 144Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। इन दोनों स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है, जबकि POVA 7 Pro 30W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो POVA 7 Pro के रियर में 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX682 प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है जो कि व्लॉग मोड और ड्यूल वीडियो फंक्शनैलिटी का सपोर्ट करता है जो कि क्रिएटर्स के लिए बेस्ट है। जबकि POVA 7 में 50 मेगापिक्सल AI कैमरा दिया गया है।
AI फीचर्स से भी लैस
Tecno के दोनों स्मार्टफोन में बिल्ट इन एआई एसिस्टेंट एला है जो कि अब ज्यादा इंटेलीजेंट है और कई भारतीय भाषाओं का सपोर्ट करता है। मैसेज लिखने से लेकर कंटेंट ट्रांसलेशन तक एला देश भर के यूजर्स को डेली एसिस्टेंस प्रदान करता है। इसके अलावा टेक्नो इंटेलिजेंट सिग्नल हब भी है, जो 4x4 MIMO, VoWiFi ड्यूल पास जैसे एडवांस फीचर्स के साथ कनेक्टिविटी को मजबूत करता है जो कि मोबाइल सिग्नल के बिना भी डिवाइस से डिवाइस पर कॉल करने की सुविधा देता है जो कि खराब या बिना कवरेज वाले क्षेत्रों में बेहतर विकल्प है।
डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो इनमें डेल्टा सिंबल (Δ) से इंस्पायर्ड डिजाइन है। दोनों स्मार्टफोन में TECNO का सेगमेंट फर्स्ट मल्टी फंक्शनल डेल्टा लाइट इंटरफेस है, जो 104 मिनी एलईडी लाइट्स के साथ एक बैकलिट डिजाइन है जो कि म्यूजिक, नोटिफिकेशन, वॉल्यूम और चार्जिंग पर रिस्पॉन्स करता है। इसे काफी दूर से देखा जा सकता है।