मोबाइल निर्माता कंपनी स्पाइस (Spice) ने एक्सलाइफ (XLife) स्मार्टफोन सीरीज का एक और हैंडसेट एक्सलाइफ 406 (XLife 406) बाजार में उतारा है। यह स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर 3,799 रुपये में लिस्टेड है। फिलहाल, कंपनी की ओर से इसकी उपलब्धता को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई।
अन्य XLife स्मार्टफोन की तरह स्पाइस एक्सलाइफ 406 (Spice XLife 406) एक डुअल सिम फोन है और यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट (Android 4.4 KitKat) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। हैंडसेट में 4 इंच (480x800 pixels) का WVGA IPS डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी (घनत्व) है 233ppi।
स्मार्टफोन में 1GHz single-core प्रोसेसर के साथ 512MB का रैम (RAM) है और ग्राफिक्स के लिए Mali-400 GPU इंटिग्रेटेड है।
हैंडसेट 4GB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 3.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा 1.3 मेगापिक्सल का है।
कनेक्टिविटी की बात करें, तो Spice XLife 406 में 3G, GPRS/ EDGE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ के लिए सपोर्ट उपलब्ध है। स्मार्टफोन में 1450mAh की बैटरी है, जो 7 घंटे का टॉकटाइम देती है। फोन का डाइमेंशन 124x63.2x10.8mm है और यह ब्लैक व व्हाइट कलर में मिलेगा।
गौरतलब है कि Spice ने पिछले महीने ही XLife स्मार्टफोन सीरीज को भारत में लॉन्च किया था। कंपनी इस सीरीज के जरिए टियर 2 और टियर 3 शहरों में रहने वाले लोगों को लुभाने की कोशिश कर रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: