Spice ने लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन और पांच नए फ़ीचर फोन

ट्रांज़िशन होल्डिंग के साथ साझेदारी के साथ नए अवतार में आने वाली स्पाइस ने भारत में आठ नए मोबाइल डिवाइस लॉन्च किए हैं। इनमें तीन स्मार्टफोन- स्पाइस एफ301, स्पाइस एफ302 और स्पाइस के601 हैं। इसके अलावा पांच फ़ीचर फोन- ज़ेड102, ज़ेड101, ज़ेड201, ज़ेड202 और ज़ेड301 भी पेश किए गए है। इन फोन की कीमत 1,180 रुपये से शुरू होती है। और अभी इनकी बिक्री सिर्फ नई दिल्ली में 11 जुलाई से शुरू होगी।

विज्ञापन
नैना गुप्ता, अपडेटेड: 4 जुलाई 2017 16:58 IST
ख़ास बातें
  • स्पाइस एफ302 और एफ601 में फिंगरप्रिंट स्कैनर है
  • पांच फ़ीचर फोन की शुरुआत 1,180 रुपये से शुरू होती है
  • सभी फोन की बिक्री 11 जुलाई से शुरू होगी
ट्रांज़िशन होल्डिंग के साथ साझेदारी के साथ नए अवतार में आने वाली स्पाइस ने भारत में आठ नए मोबाइल डिवाइस लॉन्च किए हैं। इनमें तीन स्मार्टफोन- स्पाइस एफ301, स्पाइस एफ302 और स्पाइस के601 हैं। इसके अलावा पांच फ़ीचर फोन- ज़ेड102, ज़ेड101, ज़ेड201, ज़ेड202 और ज़ेड301 भी पेश किए गए है। इन फोन की कीमत 1,180 रुपये से शुरू होती है। और अभी इनकी बिक्री सिर्फ नई दिल्ली में 11 जुलाई से शुरू होगी।

याद दिला दें कि, स्पाइप ब्रांड के नए अवतार के समय, स्पाइस मोबिलिटी और ट्रांज़िशन होल्डिंग्स ने कहा था कि इस साल के अंत तक कंपनी 10 मोबाइल पेश करेगी। जिनमें से पांच स्मार्टफोन और पांच फ़ीचर फोन होंगे। हालांकि, अभी स्पाइस द्वारा दो और स्मार्टफोन इस साल के आखिर तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अभी, इन फ़ीचर फोन और स्मार्टफोन के बारे में बहुत ज़्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

स्पाइस एफ301, एफ302
ये दोनों स्मार्टफोन डुअल स्पीकर के साथ आते हैं और इनकी कीमत क्रमशः 5,590 रुपये व 6,290 रुपये है। स्पाइस एफ301 का डिज़ाइन कलरफुल है और कंपनी इसमें दी गई 3डी इमर्सिव साउंड टेक्नोलॉजी को अहम ख़ासियत बता रही है। जबकि स्पाइस एफ302 में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसके अलावा कंपनी ने फेसमास्क टेक्नोलॉजी भी दी है जिसके जरिए आप सेल्फी के लिए स्नैपचैट जैसे फिल्टर इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्पाइस के601
इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम है और इसकी कीमत 7,290 रुपये है। स्पाइस के601 में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो कई तरह के जेस्चर और क्लिक सपोर्ट करता है। जैसेकि फिंगरप्रिंट स्कैनर पर क्लिक करके आप कॉल ऐप या कैमरा ऐप को एक्सेस कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में पर्सनल शॉर्टकट के तौर पर पांच फिंगरप्रिंट तक कस्टमाइज़ किए जा सकतें हैं।
Advertisement

स्पाइस ज़ेड सीरीज़- फ़ीचर फोन
ज़ेड102, ज़ेड101, ज़ेड201, ज़ेड202 और ज़ेड301 फ़ीचर फोन लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। और एक सुपर बैटरी मोड के चलते फोन ज़्यादा स्टैंडबाय टाइम देते हैं। इन फोन में तेज साउंड मिलता है और एफएम रेडियो व म्यूज़िक प्लेयर के लिए शॉर्टकट बटन दिए गए हैं। इन डिवाइस में एक किंग वॉयस फ़ीचर है जिससे यूज़र वॉयस सपोर्ट से असिस्ट हो सकने वाले स्मार्ट कीपैड डिवाइस के जरिए नेविगेट कर सकते हैं। ज़ेड101 और ज़ेड202 में एक 2500 एमएएच ककी बैटरी है जिसके 35 घंटे से ज़्यादा का टॉक टाइम और 500 घंटे से ज़्यादा का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। इसके अलावा ज़ेड201 और ज़ेड301 में डुअल स्पीकर हैं। वहीं ज़ेड202 एक पावर बैंक फ़ीचर के साथ आता है जो दूसरे फोन को भी चार्ज कर सकते है। ज़ेड102, ज़ेड101, ज़ेड201, ज़ेड202 और ज़ेड301 की कीमत क्रमशः 1,180 रुपये, 1,240 रुपये, 1,625 रुपये, 1,690 रुपये और 1,850 रुपये है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Spice, Spice mobile, Spice smartphone, spice feature phone
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Oppo K13 Turbo Pro की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  2. प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देगी BSNL, सरकार से मिलेंगे 47,000 करोड़ रुपये
#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo K13 Turbo Pro की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  2. Google Search में AI मोड भारत में हुआ शुरू, जानें कैसे करें उपयोग
  3. Flipkart Freedom Sale: 7 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google का पिक्सल फोन
  4. Lava Blaze AMOLED 2 5G vs iQOO Z10 Lite 5G vs Moto G45 5G: 15 हजार में कौन है बेस्ट
  5. घर के बाहर कूड़े का ढेर लगा है या गंदे हैं सार्वजिक शौचालय तो इस सरकारी ऐप पर करें रिपोर्ट, जल्द मिलेगा समाधान
  6. प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देगी BSNL, सरकार से मिलेंगे 47,000 करोड़ रुपये
  7. Honor X7c 5G अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, 5,200mAh की बैटरी
  8. 79th Independence Day: सुबह 7:30 बजे शुरू होगा समारोह, मोबाइल, टीवी, लैपटॉप पर ऐसे देखें LIVE
  9. Xiaomi ने लॉन्च किया अपना पहला AI ट्रैकिंग वाला इंडोर जूम सिक्टयोरिटी कैमरा, जानें कीमत
  10. iQOO 15 में मिल सकता है आगामी Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट, जल्द होगा लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.