Sony ने Xperia XZ Premium, Xperia XZ1 और Xperia XZ1 Compact स्मार्टफोन के लिए लेटेस्ट एंड्रॉयड 9.0 पाई सॉफ्टवेयर अपडेट को जारी कर दिया है। सोनी द्वारा जारी अपडेट का बिल्ड नंबर 47.2.A.0.306 है। Android 9.0 अपडेट के साथ यूजर को एंड्रॉयड अक्टूबर 2018 सिक्योरिटी पैच भी मिलेगा। एंड्रॉयड पाई अपडेट के साथ रि-डिजाइन कैमरा ऐप इंटरफेस, फुल-एचडी स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग ( 960 फ्रेम प्रति सेकेंड) समेत कई फीचर्स के साथ आएगा। Sony ने नए अपडेट में जेस्चर नेविगेशन को नहीं जोड़ा है, उम्मीद है कि भविष्य में फीचर को जारी किया जाएगा।
याद करा दें कि सोनी ने पिछले महीने कंफर्म किया था कि
Xperia XZ Premium,
Xperia XZ1 और
Xperia XZ1 Compact स्मार्टफोन को 26 अक्टूबर तक एंड्रॉयड पाई अपडेट मिल जाएगा।
एक्सपीरिया ब्लाग की रिपोर्ट के मुताबिक, अब कंपनी ने अपडेट देना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि अपडेट नवंबर 2018 नहीं बल्कि अक्टूबर सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है। रिपोर्ट में कहा गया था कि अपडेट सेल्फी कैमरा डिस्प्ले फ्लैश के साथ आ सकता है।
अपडेट अभी केवल चुनिंदा मॉडल और क्षेत्र के लिए जारी किया गया है, लेकिन आने वाले समय में अपडेट को सभी यूजर के लिए रोल आउट किए जाने की उम्मीद है। इन सभी हैंडसेट के बाद
Xperia XZ2 Premium स्मार्टफोन को एंड्रॉयड पाई अपडेट दिया जा सकता है। बता दें कि पिछले महीने
Sony Xperia XZ2 और Xperia XZ2 Compact को Android 9.0 अपडेट के साथ अक्टूबर सिक्योरिटी पैच मिलने की खबर सामने आई थी। सोनी ने कंफर्म किया है कि
Xperia XA2, Xperia XA2 Ultra और Xperia XA2 Plus स्मार्टफोन को अगले साल शुरुआत में अपडेट मिल सकता है।
Sony Xperia XZ Premium स्पेसिफिकेशन
सोनी के इस हैंडसेट में 5.5 इंच का 4के (2160x3840 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन हाई डायनामिक रेंज डिस्प्ले है। फोन में सोनी की ही ट्राई ल्यूमिनस टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल हुआ है। सोनी ब्रांड का यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ आता है। इसकी जुगलबंदी 4 जीबी रैम से होगी। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी की है।
ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने इस हैंडसेट में अनोखी कैमरा तकनीक का भी इस्तेमाल किया है। रियर हिस्से पर 19 मेगापिक्सल का मोशन आई कैमरा है। रियर कैमरा ट्रिपल इमेज सेंसिंग तकनीक और प्रेडिक्टिव हाइब्रिड ऑटोफोकस से लैस है। एफ/2.0 अपर्चर वाला यह कैमरा 960 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से स्लो मोशन वीडियो कैपचर करने में सक्षम है। साथ में 4के वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता भी काम की साबित होगी। अब बात फ्रंट कैमरे की जो 13 मेगापिक्सल का है। एफ/2.0 अपर्चर वाले इस कैमरे में 22 एमएम वाइड एंगल लेंस है।
Sony Xperia XZ1 स्पेसिफिकेशन
Sony Xperia XZ1 में 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) एचडीआर डिस्प्ले है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। Sony Xperia XZ1 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है, ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 में 19 मेगापिक्सल का मोशन आई एक्समॉर आरएस सेंसर कैमरा है। फ्रंट पैनल पर सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। सिक्योरिटी के लिए पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
Sony Xperia XZ1 Compact स्पेसिफिकेशन
सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 कॉम्पेक्ट में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इसमें सोनी के ट्राइल्यूमिनस 4.6 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।