Sony ने पिछले महीने आईएफए 2017 ट्रेड शो में अपने स्मार्टफोन
एक्सपीरिया एक्सए1 प्लस को लॉन्च किया था। गुरुवार को कंपनी ने इस हैंडसेट को भारतीय मार्केट में उतार दिया। Sony Xperia XA1 Plus को भारतीय मार्केट में 24,990 रुपये में बेचा जाएगा। सोनी के इस स्मार्टफोन को कंपनी के ऑफलाइन स्टोर में ब्लैक, ब्लू और गोल्ड रंग में शुक्रवार से उपलब्ध कराया जाएगा।
सोनी एक्सपीरिया एक्सए1 प्लस की सबसे अहम खासियत इसका 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें कंपनी के क्लियरऑडियो+ तकनीक का इस्तेमाल हुआ है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Sony Xperia XA1 Plus एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड नूगा पर चलेगा। इसमें 64 बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी20 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। ग्राफिक्स के लिए माल टी-880 एमपी2 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है।
सोनी में इस फोन में 23 मेगापिक्सल के एक्सीमॉर आरएस इमेज सेंसर का इस्तेमाल किया है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
सोनी एक्सपीरिया ए1 प्लस की बैटरी 3430 एमएएच की है। यह क्विक चार्ज 2.0+ को सपोर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 155x75x8.7 मिलीमीटर है और वज़न 190 ग्राम। गौर करने वाली बात है नए सोनी एक्सपीरिया एक्सए1 प्लस स्मार्टफोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसकी मदद से आप डिवाइस को अनलॉक कर पाएंगे।