जापानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Sony मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2020 में अपना नया फ्लैगशिप एक्सपीरिया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब एक पेटेंट से इशारा मिला है कि सोनी ब्रांड के इस स्मार्टफोन में होल-पंच कैमरा है। WIPO ग्लोबल डिज़ाइन डेटाबेस द्वारा पब्लिश किए गए नए पेटेंट में इस सोनी फोन के यूज़र इंटरफेस को दिखाया गया है। इसकी स्क्रीन में बेज़ल बेहद ही कम हैं। यह सारी जानकारिया GSM Arena की रिपोर्ट से सामने आई है।
पेटेंट में इस्तेमाल किए गए स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि नए Sony स्मार्टफोन में समय बायीं तरफ दिखेगा और बैटरी स्टेटस दायीं तरफ।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि होल-पंच कैमरा मध्य में होना चाहिए। स्मार्टफोन में मल्टी-विंडो फंक्शनालिटी के लिए भी सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद है।
Sony ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 21:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया है। सेल्फी कैमरे के लिए छेद देने के बाद कंपनी स्क्रीन को और एक्सटेंड कर पाएगी। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 12 जीबी रैम दिए जाने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त डिवाइस में 5जी कनेक्टिविटी दिए जाने की उम्मीद है। फोन में क्वाडएचडी स्क्रीन और 6 कैमरे दिए जा सकते हैं।
बीते साल Sony ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 में
Sony Xperia 1 के साथ
Sony Xperia 10 और
Sony Xperia 10 Plus को लॉन्च किया था।
इसके अतिरिक्त Sony Xperia K8220 को गीकबेंच साइट पर लिस्ट गिया है जिससे फोन के अहम स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हुए हैं। Sony के इस स्मार्टफोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 465 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,757 स्कोर मिला। रिपोर्ट के मुताबिक, Sony Xperia K8220 की क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ होगी। यह 8 जीबी रैम और एंड्रॉयड 10 के साथ आएगा।