Sony Xperia C5 Ultra, Xperia M5 लॉन्च, सेल्फी के दीवानों के लिए है खास

Sony Xperia C5 Ultra, Xperia M5 लॉन्च, सेल्फी के दीवानों के लिए है खास
विज्ञापन
सोनी (Sony) ने दो नए हैंडसेट एक्सपीरिया सी5 अल्ट्रा (Xperia C5 Ultra) और एक्सपीरिया एम5 (Xperia M5) लॉन्च किए हैं। जापान की इस कंपनी ने जानकारी दी है कि दोनों ही स्मार्टफोन के सिंगल और डबल सिम वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध होंगे।  

सोनी एक्सपीरिया सी5 अल्ट्रा (Sony Xperia C5 Ultra) और सोनी एक्सपीरिया एम5 (Sony Xperia M5) स्मार्टफोन के दोनों ही वेरिएंट चुनिंदा देशों में अगस्त के मध्य से उपलब्ध हो जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि Sony स्थानीय लॉन्च के दौरान ही हैंडसेट की कीमत का खुलासा करेगी। दोनों ही स्मार्टफोन के सिंगल सिम और डुअल सिम वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन में कोई अंतर नहीं है, सिर्फ सिम कार्ट स्लॉट को छोड़कर।

सेल्फी फोकस्ड स्मार्टफोन Xperia C3 की तरह नए डिवाइस Xperia C5 Ultra के जरिए Sony की नजर सेल्फी के दीवानों पर है। इस हैंडसेट का फ्रंट और रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। दोनों ही कैमरों के साथ एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। इनमें Sony के Exmor RS सेंसर का भी इस्तेमाल किया गया है। Xperia C5 Ultra में वीडियो स्टेबलाइज़र, ऑटो सीन रिकॉग्निशन, 80 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 25mm का वाइड-एंगल लेंस, 4x डिजिटल जूम, फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग, इमेज स्टेबलाइजर, जीयोटैगिंग और रेड आई रिडक्शन जैसे कैमरा फ़ीचर मौजूद हैं।

स्मार्टफोन में 6 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 pixels) IPS डिस्प्ले है जो Sony के Mobile Bravia Engine 2 से पावर्ड है। कंपनी का कहना है कि हैंडसेट में लगभग बिना-बॉर्डर वाला डिस्प्ले है।

एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला Xperia C5 Ultra डिवाइस 1.7GHz 64-bit octa-core MediaTek (MT6752) प्रोसेसर के साथ आएगा। ग्राफिक्स के लिए डिवाइस में ARM Mali760 GPU मौजूद होगा और साथ में होगा 2GB का रैम (RAM)। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (200GB तक) के जरिए एक्सपेंड भी किया जा सकता है। Sony के अन्य मिड-रेंज और प्रीमियम स्मार्टफोन की तरह Xperia C5 Ultra में वाटर और डस्ट प्रोटेक्शन नहीं मौजूद है। कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन में GPRS/ EDGE, GPS/ A-GPS, NFC, Glonass, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी, 3G और 4G LTE (सभी मार्केट में नहीं) फीचर दिए गए हैं। हैंडसेट की बैटरी 2930mAh की है। इसका डाइमेंशन 164.2x79.6x8.2mm है और वजन 187 ग्राम।

वहीं, Sony Xperia M5 को मिड-रेंज "वाटरप्रूफ एंड्रॉयड स्मार्टफोन'' की तरह प्रोजेक्ट किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को IP65 और IP68 सर्टिफिकेशन मिला है, यानी यह हैंडसेट वाटर और डस्टप्रूफ है। Sony के अन्य फ्लैगशिप डिवाइस की तरह Xperia M5 में भी कैपलेस यूएसबी पोर्ट मौजूद है।

Xperia C5 Ultra की तरह Xperia M5 में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है जिसके साथ Sony का Exmor RS सेंसर भी दिया गया है। स्मार्टफोन का रियर कैमरा 21.5 मेगापिक्सल का है। कंपनी की भाषा में इस कैमरे में "हाइब्रिड ऑटोफोकस" और f/2.2 लेंस मौजूद है। रियर कैमरे में 5x इमेज जूम, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, ऑटो सीन डिटेक्शन, इमेज स्टेबलाइजर और जीयोटैगिंग जैसे फ़ीचर मौजूद हैं। हैंडसेट 5 इंच के फुल-एचडी (1080x1920 pixels) डिस्प्ले के साथ आएगा।

Sony Xperia M5 में 2GHz 64-bit octa-core MediaTek Helio X10 (MT6795) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद होगा 3GB का RAM। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (200GB तक के) के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।

Android 5.0 Lollipop ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले Xperia M5 में GPRS/ EDGE, 3G और 4G (सभी मार्केट के लिए नहीं) कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं। स्मार्टफोन में 2600mAh की बैटरी है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple पर लगा वर्कर्स की गैर कानूनी तरीके से निगरानी करने का आरोप
  2. बिटकॉइन में बढ़ी कंपनियों की दिलचस्पी, MicroStrategy ने की 1.5 अरब डॉलर की खरीदारी
  3. EV के लिए सब्सिडी में फ्रॉड को लेकर Hero Electric सहित 3 कंपनियों पर कसा शिकंजा 
  4. Xiaomi Sound Outdoor स्‍पीकर 9 दिसंबर को होंगे लॉन्च, जानें प्रमुख खूबियां
  5. iQOO 13 vs Realme GT 7 Pro: जानें कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट
  6. 40 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्‍च हुए HONOR EarBuds X8, जानें प्राइस
  7. Lenovo Yoga Pad Pro AI 2024 टैबलेट 10200mAh बैटरी, Snapdragon 8 Gen 3 के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स
  8. 7000mAh बैटरी वाला Realme Neo7 दिखा गीकबेंच पर, और एक फीचर का खुलासा
  9. Blinkit से Sony PS5 कर डाला ऑर्डर, फ्री मिली हींग गोली, पोस्ट हुई वायरल
  10. Motorola का G35 5G अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, 6.7 इंच का डिस्प्ले
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »