Sony कथित तौर पर अपने आगामी फ्लैगशिप Sony Xperia 1 VII पर काम कर रहा है। हाल ही में एक्सपर्टपिक और टिपस्टर ऑनलीक्स ने 5K CAD रेंडर और 360 डिग्री वीडियो के जरिए Xperia 1 VII के डिजाइन का
खुलासा किया है। यह फोन मई में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है। आइए Xperia 1 VII के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस बारे में विस्तार से जानते हैं।
Sony Xperia 1 VII Design
डिजाइन की बात करें तो Xperia 1 VII में 6.5 इंच की डिस्प्ले है जिसमें ऊपर और नीचे मोटे बेजेल हैं। टॉप बेजेल में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह पिछले मॉडल के मुकाबले में थोड़ा चौड़ा और मोटा है, जिसकी लंबाई 161.9 मिमी,चौड़ाई 74.5 मिमी और मोटाई 8.5 मिमी या कैमरा बम्प पर 11 मिमी है। फोन के दाईं ओर में फिंगरप्रिंट सेंसर, वॉल्यूम बटन और कैमरा शटर बटन वाला पावर बटन भी है। जबकि बाईं ओर बिलकुल प्लेन है। इस फोन में टॉप पर माइक्रोफोन और नीचे की ओर 3.5 मिमी हेडफोन जैक है।
Xperia 1 VII में वॉयस के लिए दो फ्रंट स्पीकर दिए गए हैं। नीचे की ओर एक सिम/माइक्रोएसडी स्लॉट, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक माइक्रोफोन है। फोन के रियर की ओर एक वर्टिकल कैमरा सेटअप है, जिसमें इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 70 से 200mm तक जूम सपोर्ट के साथ 12 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा लेंस है। आपको बता दें कि पहले अफवाह थी कि तीनों कैमरों में सोनी के फ्लैगशिप एक्समोर टी सेंसर हो सकते हैं। हालांकि, इस रिपोर्ट में ऐसा नहीं लगता है। फोन में कुछ अन्य कटआउट भी हैं, जो लेजर ऑटोफोकस या ज्यादा माइक्रोफोन के लिए हो सकते हैं।
Sony Xperia 1 VII Price (Expected)
Xperia 1 VII की कीमत शुरुआती कीमत कथित तौर पर $1,399 (लगभग 1,19,659 रुपये) होगी। फिलहाल इन जानकारियों को सटीक नहीं माना जा सकता है और लॉन्च का समय नजदीक आने पर आधिकारिक तौर पर जानकारी सामने आने की संभावना है।
Sony Xperia 1 VII Specifications
Sony Xperia 1 VII में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलेगा। यह फोन 12GB या 16GB रैम के साथ 256GB या 512GB स्टोरेज से लैस होकर आ सकता है। इस फोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh या उससे बड़ी बैटरी मिलने की अफवाह है। कहा जा रहा है कि ब्रांड इस फोन में 4K रेजॉल्यूशन के साथ OLED डिस्प्ले प्रदान करेगा, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और अधिकतम रिफ्रेश रेट 120Hz रहेगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।