इस आर्टिकल में हम आपको आज होने वाले स्नैपडील प्रिव्यू सेल के बेहतरीन ऑफर के बारे में बताएंगे। आपके पास ऐप्पल के आईफोन 6 और गूगल के नेक्सस 5 स्मार्टफोन को खरीदने का बेहतरीन मौका है।
1. ऐप्पल आईफोन 6स्नैपडील की वेबसाइट पर
आईफोन 6 का 16 जीबी वेरिएंट (गोल्ड और स्पेस ग्रे) 38,999 रुपये में मिल रहा है। यह स्मार्टफोन अन्य नामी ऑनलाइन स्टोर पर 40,500 रुपये की कीमत के आसपास उपलब्ध है। आप आईफोन 6 के 16 जीबी वेरिएंट को कीमत 37,500-38,500 रुपये पड़ेगी, हालांकि शुरुआत में आपको 44,000 रुपये खर्चने होंगे। अगर आप एसबीआई कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो अतिरिक्त 1500 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। डिस्काउंट के साथ 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 47,499 रुपये (स्पेस ग्रे और गोल्ड) है। यह वेरिएंट अन्य ऑनलाइन स्टोर पर 50,500 रुपये में मिल रहा है। ध्यान रहे कि ये कीमतें सिर्फ आज के लिए हैं। अगर आप इस त्योहारी सीजन में आईफोन 6 खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये मौका चूकने लायक नहीं।
कीमत: 16 जीबी की 38,999 रुपये और 64 जीबी की 47,499 रुपये
लिंक: स्नैपडील
16 जीबी,
64 जीबी2. गूगल नेक्सस 5 16 जीबी और क्रोमकास्ट गूगल नेक्सस 5 स्मार्टफोन स्नैपडील की वेबसाइट पर मात्र 18,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके साथ 2,500 रुपये का गूगल क्रोमकास्ट मीडिया स्ट्रीमिंग स्टिक भी मुफ्त मिलेगा। पैकेज को देखते हुए यह एक शानदार डील है। इसके अलावा स्नैपडील की ओर से
नेक्सस 5 स्मार्टफोन के साथ 750 रुपये का गूगल प्ले स्टोर गिफ्ट कार्ड भी मुफ्त दिया जा रहा है। अगर आप एसबीआई कार्ड से भुगतान करते हैं तो अतिरिक्त 1,500 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। कीमत को देखते हुए आज की तारीख में भी नेक्सस 5 एक अच्छा हैंडसेट है। इसमें 2.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम मौजूद है। स्मार्टफोन का रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 1.3 मेगापिक्सल का।
कीमतः 18,999 रुपये (एमआरपी 32,998 रुपये)
लिंक:
स्नैपडील