Samsung Galaxy M21 भारत में बुधवार यानी 18 मार्च को लॉन्च होने वाला है। यह फोन सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज़ का लेटेस्ट फोन है। पिछले कुछ महीनों से स्मार्टफोन को लेकर अनगिनत लीक्स सामने आ चुकी हैं, लेकिन पिछले हफ्ते ही Samsung ने ऐलान किया था कि फोन 16 मार्च यानी आज लॉन्च किया जाएगा, लेकिन कंपनी ने इस लॉन्च की तारीख को बदल कर 18 मार्च कर दिया है।
दक्षिण कोरियाई कंपनी ने फोन लॉन्च के लिए कोई प्रेस इवेंट आयोजित नहीं किया है। बता दें कि सैमसंग द्वारा बदली गई तारीख अमेज़न पर भी अपडेट कर दी गई है। सैमसंग ने एक प्रैस स्टेटमेंट के जरिए भी 18 मार्च लॉन्च की पुष्टी कर दी है। लॉन्च से जुड़ी सभी खबरों जैसे कीमत और स्पेसिफिकेशन जानने के लिए आप Gadgets 360 के साथ बने रह सकते हैं।
Samsung Galaxy M21 price in India (expected)
सैमसंग गैलेक्सी एम21 की कीमत
Galaxy M20 के आसपास ही होगी, जो पिछले साल जनवरी में लॉन्च हुआ था। इस फोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये थी। Samsung Galaxy M21 फोन अमेज़न इंडिया के साथ-साथ कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर बेचा जाएगा। जैसे कि हमने आपको पहले बताया कंपनी ने इस फोन के लॉन्च के लिए कोई इवेंट आयोजित नहीं किया है, इसलिए फोन से जुड़ी सभी खबरों को जानने के लिए जुड़े रहिए गैजेट्स 360 के साथ, फोन लॉन्च होते ही हम फोन से जुड़ी हर डिटेल्स आपके लिए लेकर आएंगे।
Samsung Galaxy M21 specifications (confirmed and expected)
Samsung ने टीज़ किया था कि Samsung Galaxy M21 हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आएगा। इनमें से एक सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। बाकी दो कैमरों के बारे में जानकारी नहीं उपलब्ध है। संभवतः इनमें से एक वाइड-एंगल शूटर होगा और दूसरा डेप्थ सेंसर हो सकता है।
सैमसंग ने खुलासा किया है कि सैमसंग गैलेक्सी एम21 में सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा। प्रतीत होता है कि यह इनफिनिटी यू डिज़ाइन से लैस है। वाटरड्रॉप नॉच में 20 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे को जगह मिलेगी। गौर करने वाली बात है कि अमेज़न और सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव माइक्रोसाइट में फोन में 6,000 एमएएच बैटरी होने का ज़िक्र है। खबर है कि यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। Galaxy M21 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 10 पर चलेगा और इसके ऊपर One UI 2.0 होगा। इसे ब्लू, ब्लैक और वॉयलेट रंग में लॉन्च किया जा सकता है।