सैमसंग फिर देगी गैलेक्सी ऑन5 प्रो और गैलेक्सी ऑन7 प्रो पर छूट

सैमसंग ने जानकारी दी है कि इस सेल में गैलेक्सी ऑन5 प्रो व सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो के लिए ख़ासी मांग देखी गई और ग्राहकों ने ऑन7 प्रो को इस सेल के दौरान ऑन7 प्रो को 3 गुना ज़्यादा सर्च किया।

सैमसंग फिर देगी गैलेक्सी ऑन5 प्रो और गैलेक्सी ऑन7 प्रो पर छूट
ख़ास बातें
  • ग्राहकों को रिलायंस जियो की ओर से 90 जीबी तक 4जी डेटा मिलेगा
  • Galaxy On5 Pro और Samsung Galaxy On7 Pro को ऑफर में बेचा जाएगा
  • सैमसंग इंडिया मंगलवार को हैप्पी आवर्स सेल आयोजित कर रही है
विज्ञापन
सैमसंग लगातार ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने बजट स्मार्टफोन पर ऑफर दे रही है। सैमसंग ने पिछले हफ्ते सैमसंग हैप्पी आवर्स सेल का आयोजन किया था। कंपनी ने इस दौरान, अपने Samsung Galaxy On5 Pro और Samsung Galaxy On7 Pro स्मार्टफोन पर छूट दी थी। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि इस सेल में गैलेक्सी ऑन5 प्रो व सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो के लिए ख़ासी मांग देखी गई और ग्राहकों ने ऑन7 प्रो को इस सेल के दौरान ऑन7 प्रो को 3 गुना ज़्यादा सर्च किया। यह सेल अमेज़न डॉट कॉम और सैमसंग की अपनी ई-कॉमर्स साइट पर दोपहर 12 बजे शुरू होकर 2 बजे तक चलेगी।

सैमसंग की हैप्पी हावर्स सेल के दूसरे एडिशन के दौरान खरीदारी करने वाले ग्राहकों को रिलायंस जियो की ओर से 90 जीबी तक 4जी डेटा मिलेगा। सेल का आयोजन मंगलवार को दोपहर 12 बजे किया जाएगी। लेकिन 12 बजे सेल में वहीं ग्राहक हिस्सा ले पाएंगे जो  क्रेडिट या डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या अमेज़न पे से भुगतान करेंगे। वहीं, कैश ऑन डिलिवरी का विकल्प दोपहर 12 बजे 30 मिनट मिलेगा।

इस सेल के तहत, सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो को 6,990 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की एमआरपी 9,190 रुपये है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो को 7,490 रुपये में बेचा जाएगा। इस फोन की एमआरपी 11,190 रुपये है। गैलेक्सी ऑन सीरीज़ के दोनों ही स्मार्टफोन पिछले साल जुलाई महीने में भारत में लॉन्च किए गए थे। ये सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 और सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 के अपग्रेड हैं।

सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो और ऑन5 प्रो में 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरं हैं। दोनों फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलते हैं। सैमसंग के इन स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम सपोर्ट वाले ये फोन वीओएलटीई के साथ 4जी एलटीई कनेक्टिविटी से लैस हैं। सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच (1280 x 720 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 410 (एमएसएम8916) प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 306 है। इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.1 और 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

अब बात सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो की। इस फोन में 5 इंच (1280 x 720 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन का एचडी डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर एक्सीनॉस 3475 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 जीपीयू है। एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.2 और 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।

Samsung Galaxy On5 Pro और Samsung Galaxy On7 Pro पर छूट के अलावा अमेज़न की ओर से जियो प्राइम कंप्लिमेंट्री ऑफर भी दिया जा रहा है। ग्राहक अगर अपने जियो नंबर को 309 रुपये से रीचार्ज कराते हैं तो उन्हें अतिरिक्त 10 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। इसी तरह से 509 रुपये के रीचार्ज पर अतिरिक्त 15 जीबी डेटा मिलेगा। ग्राहक अगले 6 रीचार्ज तक डेटा पाते रहेंगे।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  2. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  3. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
  4. Samsung Galaxy S25 सीरीज की लाइव फोटो हुई लीक, लॉन्च से पहले ही जानें कैसा है डिजाइन
  5. पृथ्‍वी का ‘चुंबकीय उत्तरी ध्रुव’ खिसक रहा, कनाडा से पहुंच गया रूस! जानें पूरा मामला
  6. ब्रह्मोस एंटी-शिप मिसाइल्स की इंडोनेशिया को बिक्री कर सकता है भारत
  7. 3.99 लाख रुपये में लॉन्‍च हुई इलेक्ट्रिक कार Vavye Eva, जानें सभी फीचर्स
  8. वैलिडिटी खत्‍म होते ही रिचार्ज कराने की टेंशन खत्‍म, ट्राई ने दिया 90 दिनों का मौका! जानें
  9. Samsung Galaxy S25 सीरीज लॉन्च से पहले 34 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S24 5G
  10. Blinkit से 10 मिनट में होगी iPhone और कई स्मार्टफोन्स की डिलीवरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »