Samsung Galaxy Z Fold 6, Galaxy Flip 6 के प्री-रिजर्वेशन 26 जून से होंगे शुरू!

Samsung Galaxy Z Flip 6 में 6.7 इंच की डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले होगी, जिसका रेजॉल्यूशन 2640 x 1080 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा।

Samsung Galaxy Z Fold 6, Galaxy Flip 6 के प्री-रिजर्वेशन 26 जून से होंगे शुरू!

Photo Credit: Samsung

Samsung Galaxy Z Fold 5 में 7.6 इंच की QXGA+ AMOLED 2X डिस्प्ले है।

ख़ास बातें
  • Samsung Galaxy Z Fold 6 में 7.6 इंच की इंटरनल AMOLED 2X डिस्प्ले मिलेगी।
  • Samsung Galaxy Z Flip 6 में 6.7 इंच की डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले होगी।
  • Samsung Galaxy Z Flip 6 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।
विज्ञापन
Samsung बाजार में 10 जुलाई को अगला Galaxy Unpacked इवेंट आयोजित करने का प्लान बना रहा है। इस इवेंट में ब्रांड अपने अगली जनरेशन के फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 6 और Samsung Galaxy Z Flip 6 लॉन्च कर सकता है। लॉन्च से पहले एक्स पर तरुण वत्स ने इन स्मार्टफोन्स की रिजर्वेशन तारीख का खुलासा करते हुए एक स्क्रीनशॉट साझा किया है। यहां हम आपको Samsung Galaxy Z Fold 6 और Samsung Galaxy Z Flip 6 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

पोस्टर के अनुसार, इन डिवाइसेज का प्री-रिजर्वेशन 26 जून, 2024 को शुरू होगा। तरुण ने कहा है कि यह प्री-रिजर्वेशन तारीख भारत के लिए है। हाल ही में गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए पुष्टि हुई थी कि Galaxy Z Fold 6 अनलॉक यूएस मॉडल में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर होगा। टिपस्टर ने गीकबेंच पर Snapdragon 8 Gen 3 चिप से लैस Galaxy Z Flip 6 भारतीय मॉडल भी देखा।


Samsung Galaxy Z Fold 6 Specifications


लीक के अनुसार, Samsung Galaxy Z Fold 6 में 7.6 इंच की इंटरनल डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रेजॉल्यूशन 2160 x 1856 पिक्सल और 6.3 इंच की एक्सटर्नल डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रेजोल्यूशन 2376 x 968 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। एक्सटर डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा और इंटरनल डिस्प्ले में 4 मेगापिक्सल कैमरा शामिल होगा।

इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर होगा। इसमें 12GB RAM और 512GB स्टोरेज दी जाएगी। इस स्मार्टफोन में 25W चार्जिंग स्पीड के साथ 4,400mAh की बैटरी है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy Z Fold 6 में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ f/1.8 अपर्चर और OIS सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 3x जूम के साथ 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा होगा। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, यूडब्ल्यूबी और 5जी शामिल होंगे।


Samsung Galaxy Z Flip 6 Specifications


Samsung Galaxy Z Flip 6 में 6.7 इंच की डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले होगी, जिसका रेजॉल्यूशन 2640 x 1080 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। इसमें 720 x 748 रेजॉल्यूशन वाली 3.4 इंच की कवर डिस्प्ले मिलेगी। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर होगा। इसमें 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। वहीं फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है। यह 4K 60 FPS, 1080P 60 FPS पर वीडियो रिकॉर्डिंग और 1080P 120 या 240 FPS पर स्लो स्पीड का सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी 3.2 जेन 1.4o शामिल हैं।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Mahindra की XEV 9E और BE 6 इलेक्ट्रिक SUVs को जोरदार रिस्पॉन्स, 30,000 से ज्यादा बुकिंग्स
  2. 15 करोड़ साल पुराना पक्षी-जीवाश्म खोल रहा नए राज, चीन में हुई खोज
  3. सूर्यग्रहण 2025: इस दिन लगने जा रहा साल का पहला सूर्य ग्रहण, कहां दिखेगा, भारत में नजर आएगा या नहीं? जानें सबकुछ
  4. Apple लॉन्च करेगी सबसे कॉम्पेक्ट फोल्डेबल फोन! डिस्प्ले साइज लीक
  5. Vivo T4x 5G लॉन्च होगा 6500mAh बैटरी के साथ! कीमत का भी खुलासा
  6. Xiaomi 15 Ultra के चाइनीज मॉडल में होगी 6,000mAh की विशाल बैटरी! लॉन्च से पहले खुलासा
  7. Oppo Find N5 फोन में होगा 8.12 इंच बड़ा डिस्प्ले, लॉन्च से पहले कंपनी ने किया खुलासा
  8. Xiaomi ने 508 लीटर कैपिसिटी वाला नया Mijia Refrigerator किया लॉन्च, -30°C तक कर सकता है फ्रीज, जानें कीमत
  9. Oppo A3i Plus फोन लॉन्च हुआ 12GB रैम, 50MP कैमरा, 45W फास्ट चार्जिंग के साथ, जानें कीमत
  10. 40 हजार में आने वाले Split AC, Amazon पर डिस्काउंट से कम हुई कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »