Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 की कथित तौर पर भारत में कीमत ऑनलाइन सामने आई है। 11 अगस्त को Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान Samsung के दो फोल्डेबल स्मार्टफोन का अनावरण होने की उम्मीद है। दोनों स्मार्टफोन की लीक हुई कीमतों से पता चलता है कि वे अपने पूर्व मॉडल्स की तुलना में सस्ते हो सकते हैं। जाहिर है, भारत में ग्राहक अब Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग भी कर सकते हैं, हालांकि Samsung ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
Samsung Galaxy Z Fold 3, Samsung Galaxy Z Flip 3 price in India (expected)
टिपस्टर योगेश (@heyitsyogesh) के अनुसार,
Samsung Galaxy Z Fold 3 की भारत में कीमत लगभग 1,35,000 रुपये हो सकती है जबकि इसका एमआरपी 1,49,990 हो सकता है। दूसरी ओर
Galaxy Z Flip 3 की रीटेल कीमत 80,000 रुपये से 90,000 रुपये तक हो सकती है। यह जून की एक रिपोर्ट की पुष्टि करता है कि आगामी सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत उनके पूर्ववर्तियों की तुलना में कम हो सकती है। टिपस्टर ने 91Mobiles के सहयोग से स्मार्टफोन के कथित कीमत निर्धारण को
साझा किया।
पहले लीक हुए Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 की यूरोपीय कीमतें क्रमशः 2,009 यूरो (लगभग 1,76,800 रुपये) और 1,029 यूरो (लगभग 90,500 रुपये) से शुरू होने की उम्मीद है। सैमसंग ने
Galaxy Z Flip 5G को EUR 1,399 (लगभग 1,23,100 रुपये) में लॉन्च किया, जो बताता है कि आगामी क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन अपने पूर्ववर्ती की तुलना में काफी सस्ता हो सकता है। Samsung ने अभी तक अपने अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की कीमत का संकेत नहीं दिया है। 11 अगस्त को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट (Galaxy Unpacked event) में इनका अनावरण किए जाने की उम्मीद है।
एक अन्य टिपस्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने एक स्क्रीनशॉट
साझा करते हुए दावा किया है कि सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 की प्री-बुकिंग अब Samsung India के आउटलेट्स पर ऑफलाइन हो गई है। मगर इस पर सैमसंग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। एक तीसरे पक्ष के री-सैलर -
सेल्युलर वर्ल्ड- ने भी आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है।