Samsung Galaxy Z Flip 5 Launched: सैमसंग का फ्लिप फोन 8GB रैम और 3,700mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Samsung Galaxy Z Flip 5 की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (करीब 82,000 रुपये) है, जिसमें 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट आएगा।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 26 जुलाई 2023 17:05 IST
ख़ास बातें
  • Galaxy Z Flip 5 की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (करीब 82,000 रुपये) है
  • फोल्डेबल फोन 512GB स्टोरेज वाले मॉडल में भी आता है
  • Samsung Galaxy Z Flip 4 की भारत में शुरुआती कीमत 89,999 रुपये थी

Samsung Galaxy Z Flip 5 की भारत में कीमत का खुलासा होना अभी बाकी है

Samsung Galaxy Z Flip 5 को आज (26 जुलाई) को Galaxy Unpacked इवेंट में Galaxy Z Fold 5 के साथ लॉन्च किया गया। नया क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन पिछले साल के Galaxy Z Flip 4 के सक्सेसर के रूप में आता है और एक नए फ्लेक्स हिंज, एक बड़े कवर डिस्प्ले और एक नए चिपसेट से लैस आता है। Samsung Galaxy Z Flip 5 ओवरक्लॉक्ड सीपीयू और जीपीयू कोर के साथ गैलेक्सी के लिए कस्टम Snapdragon 8 Gen 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर चलता है। इसमें वॉटर-रेसिस्टेंट IPX8 बिल्ड है और डिस्प्ले और रियर ग्लास पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 प्रोटेक्शन है। Galaxy Z Flip 5 में 3,700mAh की बैटरी है।
 

Samsung Galaxy Z Flip 5 की कीमत, उपलब्धता

Samsung Galaxy Z Flip 5 की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (करीब 82,000 रुपये) है, जिसमें 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट आएगा। इसका एक 512GB स्टोरेज मॉडल भी है, जिसमें 12GB रैम शामिल है। इसे ब्लू, क्रीम, ग्रेफाइट, ग्रे, ग्रीन, लैवेंडर, मिंट और येलो शेड्स में पेश किया गया है। सैमसंग ने लेटेस्ट फोल्डेबल हैंडसेट के साथ विभिन्न केस ऑप्शन जैसे क्लियर गैजेट, फ्लैप इको-लेदर, फ्लिपसूट और सिलिकॉन से लैस रिंग भी पेश किए हैं।

Samsung Galaxy Z Flip 5 11 अगस्त से चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन की भारत कीमत और उपलब्धता के बारे में विवरण अभी तक सामने नहीं आया है।

याद दिला दें, Samsung Galaxy Z Flip 4 की भारत में शुरुआती कीमत 89,999 रुपये थी। गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान सैमसंग ने Galaxy Z Fold 5 बुक स्टाइल फोल्डेबल फोन से भी पर्दा उठाया, जिसकी शुरुआती कीमत XXX डॉलर (लगभग रुपये) है।
 

Samsung Galaxy Z Flip 5 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो + eSIM) Samsung Galaxy Z Flip 5 Android पर बेस्ड OneUI 5.1.1 पर चलता है और इसमें आर्मर एल्युमीनियम फ्रेम हैं। इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,640 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लेक्स इनर डिस्प्ले है, जो 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 22:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। प्राइमरी डिस्प्ले पिछले साल के मॉडल के समान है। हालांकि, नए हैंडसेट में अब 720x748 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 3.4 इंच सुपर AMOLED फोल्डर-शेप कवर डिस्प्ले, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और 306ppi पिक्सल डेंसिटी सपोर्ट करता है। यह Galaxy Z Flip 4 के 1.9-इंच 260 x 512 कवर डिस्प्ले की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड है। डिस्प्ले और रियर पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन भी है। नया फ्लैगशिप गैलेक्सी के लिए कस्टम Snapdragon 8 Gen 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म से लैस है, जो 8GB ऑनबोर्ड मेमोरी के साथ जुड़ा हुआ है। स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC के इस स्पेशल वर्जन में ओवरक्लॉक्ड सीपीयू और जीपीयू कोर हैं।

पिछले मॉडल के समान, Samsung Galaxy Z Flip 5 में भी एक डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें f/2.2 लेंस और 123-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड प्राइमरी सेंसर है, साथ ही डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, f/1.8 लेंस, 83-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 12-मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.2 लेंस और 85-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 10-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। सेल्फी सेंसर को इसके फोल्डिंग डिस्प्ले के ऊपर रखा गया है।
Advertisement

Galaxy Z Flip 5 256GB और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन में आता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6e, ब्लूटूथ 5.3, GPS/ A-GPS, NFC और एक USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। पिछली पीढ़ी के फोल्डेबल स्मार्टफोन की तरह, नए मॉडल में भी धूल से बचाव का अभाव है, क्योंकि इसमें IPX8-रेटेड बिल्ड है। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, हॉल सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर शामिल हैं। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Samsung Galaxy Z Flip 5 में 3,700mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि बैटरी को महज 30 मिनट में शून्य से 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। फोन फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और वायरलेस पावरशेयर को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा, Galaxy Z Flip 5 का माप फोल्ड होने पर 71.9x165.1x6.9 mm और खुलने पर 71.9 x 85.1 x 15.1 mm है। इसका वजन 187 ग्राम है।
 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Vibrant displays, folding display is durable
  • Compact design when folded
  • Top-tier performance
  • Fast wireless charging for a foldable
  • Water-resistant design
  • Good quality primary camera
  • Bad
  • Cover screen functionality is limited
  • Battery barely lasts a day
  • Relatively slow wired charging
  • No macro camera
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.70 इंच

प्रोसेसर

स्नैपड्रैगन 8 जेन 2

फ्रंट कैमरा

10-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

12-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल + 10-मेगापिक्सल

रैम

8 जीबी

स्टोरेज

256 जीबी

बैटरी क्षमता

3700 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 13
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Neo 11 में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  2. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
  3. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  4. Ather की बड़ी कामयाबी, 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग   
  5. Elon Musk को पसंद नहीं है QR कोड, X पर छिड़ी कमेंट्स की जंग, एक यूजर ने दे डाला आइडिया
  6. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  7. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  8. क्यों ठप्प पड़े अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट्स और एजुकेशन प्रोग्राम? जानें वजह
  9. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
  10. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.