2017 के सबसे बहु-प्रतीक्षित डिवाइस की पहली झलक मिल गई है। सैमसंग गैलेक्सी एस8 की तस्वीर सार्वजनिक हो गई है। इसके साथ फोन के स्पेसिफिकेशन और रिलीज तारीख का भी खुलासा हुआ है। इन जानकारियों के बाद आपके पास फोन के बारे में कुछ नया जानने के लिए बहुत कम रह जाएगा।
जानकारियां नामी टिप्सटर ईवान ब्लास द्वारा
सार्वजनिक की गई हैं। ब्लास ने सैमसंग गैलेक्सी एस8 की तस्वीर सार्वजनिक की गई है। इसमें हैंडसेट के फ्रंट और बैकपैनल की झलक मिली है। नई तस्वीर पुराने दावों से मेल खाती है। इसमें बड़ा डिस्प्ले है जिसमें बेज़ल बेहद ही पतला है। होम बटन नहीं है। फिंगरप्रिंट स्कैनर पिछले हिस्से पर कैमरे के बगल में मौज़ूद है। लोगो भी पिछले हिस्से पर है, यानी फ्रंट पैनल पर डिस्प्ले के अलावा कुछ भी नहीं है। पिछले हिस्से पर ऊपर की तरफ मध्य में 12 मेगापिक्सल का सेंसर है। लोगो बीच में है। तस्वीर से पता चला है कि 3.5 एमएम ऑडियो जैक की वापसी हो रही है। इसके अलावा गैलेक्सी एस8 के निचले हिस्से में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ स्पीकर ग्रिल है।
एक हार्डवेयर बटन दायें किनारे पर मौज़ूद है। संभव है कि यह बिक्सबी असिस्टेंट बटन है। हालांकि, ब्लास ने इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस8 में 5.7 इंच और 6.2 इंच का डिस्प्ले होगा। यह लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा।
इस डिवाइस के बारे में पिछले वेरिएंट से 11 गुना तेज होने का दावा किया गया है। दावा तो यह भी है कि बैटरी परफॉर्मेंस भी 20 फीसदी बेहतर होगी। बैटरी 3000 से 3500 एमएएच के बीच की होगी जिसकी परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइज़ेशन के कारण बेहतर होगी। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा। स्मार्टफोन में डीईएक्स तकनीक के साथ आएगा जिसकी मदद से आप डिवाइस को मिनी एंड्रॉयड कंप्यूटर में तब्दील कर पाएंगे।
ब्लास ने एक बार फिर दोहराया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 को 29 मार्च को न्यूयॉर्क में अनपैक्ड इवेंट में पेश किया जाएगा।