सैमसंग के आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस8 के बारे में कई लीक और रिपोर्ट में जानकारियां सामने आ चुकीं हैं। अब, आखिरकार सैमसंग के अगले फ्लैशिप फोन गैलेक्सी एस8 की पहली कथित तस्वीर सामने आ गई है। इस तस्वीर से फोन में होम बटन, बेज़ेल और कर्व्ड स्क्रीन के बारे में पता चला है।
जीएसएमअरीना की रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी एस8 की लीक तस्वीर
स्लैशलीक पर देखी गई। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि यह गैलेक्सी एस8 की ही तस्वीर है या किसी ने गैलेक्सी एस7 एज की तस्वीर को फोटोशॉप किया है। फोन में होम बटन नहीं है। बेज़ेल भी बहुत कम हैं। और स्क्रीन कर्व्ड है। फोन पर स्क्रीन के दांये व बांये कोने में कुछ उकेरा गया है। लेकिन फोन में ऑनस्क्रीन बटन भी नहीं दिख रहे हैं। हो सकता है कि फोन में सबसे नीचे सैमसंग के लोगो के पास में नेविगेशन बटन दिए हों और तस्वीर में लिट ना दिख रही हो। सैमसंग के स्मार्टफोन में नेविगेशन बटन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभी हमें और इंतज़ार करना होगा। हमारी सलाह है कि लीक व ख़बरों पर आधारित इन जानकारियों पर पूरी तरह भरोसा ना करें।
एक पिछले लीक में पता चला था कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 में विंडोज़ 10 मोबाइल डिवाइस वाला लोकप्रिय कॉन्टिनम फ़ीचर दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के 5 इंच और 6 इंच के दो डिस्प्ले साइज़ में आने का
पता चला है। सैमसंग गैलेक्सी एस8 में एक प्रेशर सेंसिटिव डिस्प्ले होगा और इसमें फिज़िकल बटन नहीं दिया जाएगा। फिंगरप्रिंट सेंसर को स्मार्टफोन के रियर पर दिया जा सकता है। हालांकि, इस फोन में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की भी उम्मीद है।
हर बार की तरह, सैमसंग बाजार के हिसाब से अलग-अलग देशों में स्नैपड्रैगन 835 और एक्सीनॉस 8895 प्रोसेसर वाले वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। इन दोनों ही सैमसंग गैलेक्सी एस8 में माली-जी71 जीपीयू होने का पता चला है। इसमें एलपीडीडीआर4 रैम, यूएफएस 2.1 स्टोरेज, 4के स्क्रीन और कैट.16 एलटीई दिया जा सकता है। इस डिवाइस के अप्रैल से
पहले लॉन्च होने की उम्मीद नहीं है और नए फोन की कीमत गैलेक्सी एस7 से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।