सैमसंग अपने गैलेक्सी एस8 स्मार्टफोन को 29 मार्च को लॉन्च करेगी, यानी आधिकारिक स्पेसिफिकेशन जारी होने में कुछ ही हफ्ते बाकी हैं। हालांकि, इससे पहले स्मार्टफोन के बारे में जानकारियां लीक होने का सिलसिला तेज़ हो गया है। अगर ये लीक हुई जानकारियां सहीं हैं तो बता दें कि
गैलेक्सी एस8 और
गैलेक्सी एस8+ पुराने वाले वेरिएंट से महंगे होंगे। ऐसा ही दावा पहले भी किया जा चुका है।
यूनाइटेड किंगडम की रिटेल साइट मोबाइलफन ने अभी लॉन्च नहीं हुए इन स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू कर दी है। 5.8 इंच डिस्प्ले और 64 जीबी स्टोरेज वाले गैलेक्सी एस8 को प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसकी कीमत 799 यूरो है। गौर करने वाली बात है कि पिछले साल पेश किए गए
गैलेक्सी एस7 की कीमत 549 यूरो थी। सैमसंग
गैलेक्सी एस7 एज की भी कीमत लॉन्च के वक्त 639 यूरो थी। संभव है कि मोबाइलफन की प्री-ऑर्डर बुकिंग कीमत वास्तविक ना हो। माना जा रहा है कि गैलेक्सी एस8+ हैंडसेट गैलेक्सी एस8 से ज़्यादा महंगा होगा। क्योंकि इसे डिस्प्ले बड़ा है और बैटरी भी बड़ी है।
टिप्सटर रॉलेंड क्वांट ने दावा किया है कि गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस की कीमत क्रमशः 799 और 899 यूरो होगी। क्वांट ने ट्वीट करके यह भी बताया कि स्मार्टफोन को ब्लैक व सिल्वर के अलावा नए रंग वॉयलेट में उपलब्ध कराया जाएगा।