पिछले महीने
ब्लू कोरल कलर वेरिएंट लॉन्च करने के बाद, सैमसंग ने अब गैलेक्सी एस7 एज का नया कलर वेरिएंट पेश कर दिया है। कंपनी ने गैलेक्सी एस7 एज को अब नए ब्लैक पर्ल वेरिएंट में लॉन्च किया है। अब ग्राहकों के लिए यह फोन कुल सात कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। शुरुआत में चुनिंदा बाजारों में लॉन्च करने के बाद अब सैमसंग ने ब्लू कोरल वेरिएंट को भारत में भी उपलब्ध करा दिया है।
नया
सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज ब्लू कोरल वेरिएंट 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा और इसकी कीमत 50,990 रुपये रखी गई है। नया कलर वेरिएंट 15 दिसंबर से ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा। याद दिला दें, नए ब्लैक पर्ल कलर वेरिएंट को लेकर पहले
लीक में जानकारी सामने आई थी और अब इसे आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है।
अभी नया ब्लैक पर्ल कलर वेरिएंट स्थानीय दक्षिण कोरिया समेत कुछ चुनिंदा बाजारों में ही मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज ब्लैक पर्ल वेरिएंट सिर्फ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में ही आएगा। कोरिया में इसकी बिक्री 10,12,000 कोरियाई वॉन (करीब 59,000 रुपये) की कीमत के साथ 9 दिसंबर से शुरू होगी। अभी इस वेरिएंट के भारत में मिलने को लेकर कोई जानकारी नहीं है।
अब गैलेक्सी एस7 एज अलग-अलग बाजारों में ब्लैक ऑनिक्स, गोल्ड प्लेटिनम और सिल्वर टाइटेनियम, व्हाइट पर्ल, पिंक गोल्ड और ब्लू कोरल व ब्लैक पर्ल कलर वेरिएंट में मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज स्मार्टफोन इसी साल
एमडब्ल्यूसी में लॉन्च किया गया था। भारत में यह फोन
56,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्च में लॉन्च हुआ था।
बात करें स्पेसिफिकेशन की तो, सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज में 5.5 इंच क्वाडएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। बिना डिवाइस एक्टिव किए ही ऑलवेज़-ऑन-डिस्प्ले के साथ यूज़र नोटिफिकेशन, समय और तारीख देख सकते हैं। सैमसंग ने इस फोन में अलग-अलग बाजारों में अपना ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 8890 प्रोसेसर और क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट दिया है। फोन में 4 जीबी रैम, अपर्चर एफ/1.7 और ओआईएस फ़ीचर के साथ 12 मेगापिक्सल 'डुअल पिक्सल' रियर कैमरा दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज आईपी68 रेटिंग के साथ डस्ट व वाटर रेसिस्टेंस है। इस फोन में 3600 एमएएच की बैटरी है।