सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस7 का एक्टिव वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी एस7 एक्टिव को फिलहाल अमेरिका में लॉन्च किया गया है। गैलेक्सी एस7 एक्टिव सैंडी गोल्ड, कैमो ग्रीन और टाइटेनियम ग्रे कलर में 10 जून से एटीएंडटी के जरिए मिलेगा। यह स्मार्टफोन 30 महीने के लिए कॉन्ट्रेक्ट पर 26.50 डॉलर और 24 महीनों के लिए 33.13 डॉलर पर उपलब्ध होगा। गैलेक्सी एस7 एक्टिव की कीमत 795 डॉलर (करीब 53,150 रुपये) है।
सैमसंग गैलेक्सी एस7 एक्टिव (2560×1440 पिक्सल) रिजॉल्यूशन 5.1 इंच क्वाड एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन पर प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 4 है। स्मार्टफोन में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू दिया गया है। रैम 4 जीबी एलपीडीडीआर4 है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (200 जीबी) तक बढ़ा सकते हैं।
सैमसंग के इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के शौकीनों के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। रग्ड डिजाइन के साथ आने वाला यह फोन आईपी68 रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि यह वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस है।
सैमसंग का गैलेक्सी एस7 एक्टिव एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है। फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 148.8 x 75.0 x 9.9 मिलीमीटर और वजन 185 ग्राम है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।