Samsung ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन
Galaxy S25 Ultra पर नया लॉयल्टी अपग्रेड ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत पुराने Galaxy S-सीरीज मॉडल से अपग्रेड करने वाले यूजर्स को 15,000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस मिलेगा। वहीं, अन्य यूजर्स के लिए 12,000 रुपये का अपग्रेड बोनस दिया जा रहा है। HDFC बैंक कार्ड होल्डर्स को भी बेनिफिट्स मिलेंगे। हाल में Galaxy S25 Ultra में Google Gemini AI इंटीग्रेशन को भी अपग्रेड किया गया है। अब यूजर्स सिर्फ एक कमांड से अपनी पसंदीदा स्पोर्ट्स टीम का शेड्यूल देख सकते हैं और उसे Samsung Calendar में ऐड कर सकते हैं। साथ ही, Circle to Search फीचर अब AI ओवरव्यू और वन-टैप एक्शन सपोर्ट के साथ ज्यादा डिटेल्ड जानकारी देगा।
Samsung ने प्रेस रिलीज के जरिए एक स्पेशल लॉयल्टी प्रोग्राम की घोषणा की। कंपनी Galaxy S25 Ultra पर अपग्रेड करने वाले ग्राहकों को 15,000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस दे रही है। यह अमाउंट केवल Galaxy S-सीरीज मॉडल्स, खासतौर पर
Galaxy S23 Ultra या
Galaxy S24 Ultra को एक्सचेंज करने वालों को मिलेगा। यदि कोई अन्य ब्रांड के मॉडल्स को एक्सचेंज करता है, तो उसे 12,000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा।
वहीं, अगर कोई यूजर अपग्रेड बोनस नहीं लेना चाहता, तो HDFC बैंक कार्ड पर 11,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक उपलब्ध है। इसके अलावा, 9,000 रुपये अपग्रेड बोनस और 3,612 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दिया गया है। Samsung Galaxy S25 Ultra की शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये है।
Samsung Galaxy S25 Ultra में One UI 7 के साथ AI फीचर्स को जोड़ा गया है, जिससे डिवाइस ज्यादा स्मार्ट और इंटेलिजेंट बन गई है। Now Brief और Now Bar जैसे टूल्स यूजर्स को दिनभर की जरूरतों के हिसाब से कस्टमाइज्ड एक्सपीरियंस देते हैं। इसके अलावा, Writing Assist और Drawing Assist जैसे फीचर्स प्रोफेशनल-ग्रेड प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी को बेहतर बनाते हैं।
Galaxy S25 Ultra में Google Gemini AI इंटीग्रेशन को भी अपग्रेड किया गया है। अब यूजर्स सिर्फ एक कमांड से अपनी पसंदीदा स्पोर्ट्स टीम का शेड्यूल देख सकते हैं और उसे Samsung Calendar में ऐड कर सकते हैं। साथ ही, Circle to Search फीचर अब AI ओवरव्यू और वन-टैप एक्शन सपोर्ट के साथ ज्यादा डिटेल्ड जानकारी देगा।
Galaxy S25 Ultra में Snapdragon 8 Elite Mobile Platform for Galaxy दिया गया है, जो ProScaler9 और mDNIe जैसी एडवांस AI इमेज प्रोसेसिंग तकनीकों को सपोर्ट करता है। इसमें 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा है, जबकि Virtual Aperture और Samsung Log फीचर्स वीडियो और फोटो एडिटिंग में ज्यादा कंट्रोल देते हैं।
Samsung का कहना है कि Galaxy S25 Ultra में टाइटेनियम बॉडी और Corning Gorilla Armor 2 प्रोटेक्शन दी गई है। कंपनी इसे 7 साल के OS अपग्रेड और 7 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ पेश कर रही है, जिससे इसकी लॉन्ग-टर्म परफॉर्मेंस बेहतर बनी रहेगी।