Samsung आज अपनी Galaxy S25 सीरीज को पेश करने के लिए तैयार है। ब्रांड के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन का दुनिया भर में इंतजार किया जा रहा है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर दस्तक देने से पहले Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra की लाइव फोटो ऑनलाइन नजर आई हैं। आइए Samsung Galaxy S25 Series के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy S25 Series Design
साउथ कोरियन टेक दिग्गज आज Galaxy Unpacked
इवेंट में Galaxy S25 सीरीज को पेश करने वाला है, लेकिन ये प्रीमियम स्मार्टफोन्स पहले ही ऑनलाइन लाइव फोटो में सामने आ
चुके हैं। फोटो के अनुसार, तीनों स्मार्टफोन की डेमो यूनिट एक मोबाइल स्टोर में देखी जा सकती हैं। इससे Galaxy S25 सीरीज के डिजाइन की पुष्टि होती है, जिनका खुलासा हालिया अफवाहों में हुआ था। सबसे बड़ी बात यूनिफॉर्म बेजेल्स हैं जिन्हें Galaxy S25+ पर देखा जा सकता है। इसमें एक फ्लैट डिस्प्ले, सेंटर एलाइन्ड पंच होल सेल्फी कैमरा और राउंडेड कॉर्नर हैं। Galaxy S25 और Galaxy S25+ में सेंसर के चारों ओर कैमरा रिंग के साथ एक वर्टिकल स्टैक्ड ट्रिपल कैमरा भी है, जो काफी हद तक Galaxy Z Fold 6 जैसा दिखता है।
Samsung Galaxy S25 Ultra मॉडल पर भी देखा जा सकता है। Galaxy S25 और Galaxy S25+ को सिल्वर शैडो कलर ऑप्शन में देखा गया है, जबकि Galaxy S25 Ultra टाइटेनियम ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे में नजर आया है। इनमें से एक फोटो में Galaxy S25 लाइनअप को उनके ऑफिशियल रिटेल बॉक्स के साथ भी देखा जा सकता है। Samsung आज प्रीमियम मॉडल को पेश करेगा। ज्यादा जानकारी लॉन्च इवेंट के बाद सामने आएगी।