Samsung का फ्लैगशिप फोन Rs 31,600 के डिस्काउंट पर! OnePlus 15 से भी सस्ता हुआ

Samsung Galaxy S25+ 5G पर Flipkart ने 31,600 रुपये तक की डिस्काउंट डील शुरू की है। Supercoin और बैंक ऑफर्स मिलाकर फोन की कीमत 68,399 रुपये तक गिर जाती है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 24 नवंबर 2025 10:16 IST
ख़ास बातें
  • Galaxy S25+ 5G पर 31,600 रुपये तक की बचत
  • Supercoin + कार्ड ऑफर्स से कीमत 68,399 रुपये तक
  • Snapdragon 8 Elite और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप है इसकी खासियतें

Samsung Galaxy S25+ को कम से कम 68,399 रुपये में खरीदा जा सकता है

Samsung Galaxy S25+ 5G को इसी साल जनवरी में कंपनी के फ्लैगशिप सीरीज के मॉडल के रूप में पेश किया गया था। स्मार्टफोन बड़े डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और S pen व कैमरा सेटअप को छोड़ लगभग Ultra के समान स्पेसिफिकेशन्स लेकर आता है। यूं तो लॉन्च के समय इसकी कीमत 99,999 रुपये से शुरू होती थी, लेकिन लिमिटेड समय के लिए ग्राहकों के पास Samsung Galaxy S25+ 5G को 31,600 रुपये तक के डिस्काउंट पर खरीदने का मौका है। Big Billion Days Sale के बाद फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन पर इतना बड़ा डिस्काउंट पहली बार आया है।

Samsung Galaxy S25+ 5G को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। बेस 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये, जबकि टॉप-ऑफ-द-लाइन 12GB + 512GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 1,11,999 रुपये थी। हालांकि, अब Flipkart पर ग्राहक Galaxy S25+ 5G को क्रमश: 74,999 रुपये और 86,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ये फ्लैट 25,000 रुपये का डिस्काउंट होता है।

डील को और आकर्षक बनाने के लिए Supercoin और बैंक क्रेडिट कार्ड का यूज किया जा सकता है। Flipkart पर यदि ग्राहक 1 Supercoin यूज करेंगे, तो उन्हें फ्लैट 3,000 रुपये का ऑफ मिलेगा। वहीं, Flipkart Axis Bank या Flipkart SBI Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए इसे खरीदने पर 3,600 रुपये का ऑफ मिलेगा। सुपरकॉइन और क्रेडिट कार्ड ऑफ मिलाकर डील 31,600 रुपये सस्ती होती है, यानी Samsung Galaxy S25+ 5G को ग्राहक कम से कम 68,399 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट द्वारा वसूले जाने वाले पैकेजिंग या हैंडलिंग चार्जेज अलग से देने होंगे।

Samsung Galaxy S25+ 5G में 6.7 इंच FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है और पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करता है। Galaxy S25+ में 4,900mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह फोन फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 (15W) और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करता है। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy S25+ के रियर में 2x इन सेंसर जूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम और OIS सपोर्ट के साथ एक 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। धूल और पानी से बचाव के लिए यह IP68 रेटेड बिल्ड के साथ आता है।

Samsung Galaxy S25+ 5G पर Flipkart पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है?

फ्लैट 25,000 रुपये की कटौती मिल रही है। Supercoin और बैंक ऑफर्स जोड़कर कुल छूट 31,600 रुपये तक पहुंच जाती है।

Samsung Galaxy S25+ 5G की नई कीमत क्या है?

256GB मॉडल 74,999 रुपये और 512GB मॉडल 86,999 रुपये में मिल रहा है। ऑफर्स के बाद इफेक्टिव कीमत 68,399 रुपये तक जाती है।

क्या यह छूट सभी यूजर्स के लिए है?

हां, फ्लैट डिस्काउंट सब पर लागू है, लेकिन Supercoin और बैंक कार्ड ऑफर्स चुनिंदा यूजर्स और कार्ड्स पर लागू होते हैं।

Galaxy S25+ 5G के मुख्य स्पेसिफिकेशन क्या हैं?

फोन में 6.7-इंच AMOLED 120Hz डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite चिप, 4,900mAh बैटरी और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। IP68 रेटिंग भी मौजूद है।

क्या Samsung Galaxy S25+ 5G के साथ S Pen मिलता है?

नहीं, यह फीचर Ultra मॉडल तक सीमित है। डिजाइन और कई स्पेसिफिकेशन्स Ultra जैसे हैं, लेकिन S Pen शामिल नहीं है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 6 हजार रुपये तक सस्ता हुआ Motorola G85 5G फोन, Flipkart ने निकाला धांसू ऑफर
  2. OnePlus 15R लॉन्च से पहले बुरी खबर! डाउनग्रेड हो सकता है कैमरा
#ताज़ा ख़बरें
  1. ED ने पकड़ा 2,300 करोड़ रुपये का क्रिप्टो स्कैम, विदेश भागा मुख्य आरोपी
  2. 55, 65, 75 इंच बड़े स्क्रीन वाले नए Redmi TV लॉन्च, जानें कीमत
  3. 6 हजार रुपये तक सस्ता हुआ Motorola G85 5G फोन, Flipkart ने निकाला धांसू ऑफर
  4. OnePlus 15R लॉन्च से पहले बुरी खबर! डाउनग्रेड हो सकता है कैमरा
  5. IND vs SA 3rd T20I Live: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा T20 मैच आज ऐसे देखें फ्री!
  6. iOS 26.2 Update: iPhone में आया iOS 26.2 अपडेट, लॉक स्क्रीन, म्यूजिक, गेमिंग में आए कमाल फीचर्स, ऐसे करें डाउनलोड
  7. प्राइस अलर्ट! महंगे होने जा रहे Samsung स्मार्टफोन, इतने हजार बढ़ेगी कीमत ...
  8. होटल हो या रोड ट्रिप, हर जगह होगा वाई-फाई! Asus ने पावर बैंक से चलने वाला WiFi राउटर RT BE58 Go किया लॉन्च, जानें कीमत
  9. 10 हजार तक सस्ता मिल रहा Motorola Edge 50 Pro, Amazon पर धांसू ऑफर
  10. OnePlus 15R में मिलेगा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 4K में करेगा वीडियो रिकॉर्ड, जानें सबकुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.