Samsung ने हाल ही अपना नया Galaxy S सीरीज स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च कर दिया है, जिसकी टक्कर Xiaomi 15 Ultra और iPhone 16 Pro से हो रही है। Samsung Galaxy S25 Edge में 6.7 इंच की 2K क्वाड एचडी प्लस LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है। जबकिXiaomi 15 Ultra में .73 इंच की 2K LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है। वहीं iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की सुपर रेटीना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है। यहां हम आपको Samsung Galaxy S25 Edge, Xiaomi 15 Ultra और iPhone 16 Pro के बीच तुलना करके विस्तार से बता रहे हैं।
कीमतSamsung Galaxy S25 Edge के 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत $1,099.99 (करीब 93,400 रुपये) और 12GB RAM + 512GB वेरिएंट की कीमत $1,219.99 (करीब 1,03,600 रुपये) है। जबकि
Xiaomi 15 Ultra के 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है। वहीं
iPhone 16 Pro के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है।
डिस्प्लेSamsung Galaxy S25 Edge में 6.7 इंच की क्वाड HD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x3120 पिक्सल और 1Hz-120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट है। जबकि Xiaomi 15 Ultra में .73 इंच की 2K LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 120Hz रिफ्रेश एडैप्टिव रिफ्रेश रेट, HDR10+, डॉल्बी विजन, 1920Hz PWM डिमिंग और 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। वहीं iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की सुपर रेटीना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस हैं।
प्रोसेसरSamsung Galaxy S25 Edge में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है। जबकि Xiaomi 15 Ultra में ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। वहीं iPhone 16 Pro में A18 Pro चिपसेट दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टमSamsung Galaxy S25 Edge एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड One UI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। जबकि Xiaomi 15 Ultra एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS 2.0 पर काम करता है। वहीं iPhone 16 Pro ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में iOS 18 पर काम करता है।
कैमरा सेटअपSamsung Galaxy S25 Edge के रियर में f/1.7 अपर्चर के साथ 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जबकि Xiaomi 15 के रियर में f/1.62 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का 60mm फ्लोटिंग टेलीफोटो कैमरा और f/1.2 अपर्चर के साथ अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। वहीं iPhone 16 Pro के रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा शामिल है। वहीं फ्रंट में f/1.9 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंसSamsung Galaxy S25 Edge के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 7, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी, वाई-फाई डायरेक्ट 3जी और 4जी शामिल है। Xiaomi 15 Ultra में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 6,यूएसबी टाइप सी पोर्ट, एनएफसी, स्टारलिंक और तियानटोंग सैटेलाइट के जरिए सैटेलाइट कम्युनिकेशन शामिल है। iPhone 16 Pro में 5जी, वाईफाई 7, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी, 3जी और 4जी शामिल हैं।
डाइमेंशनSamsung Galaxy S25 Edge की लंबाई 158.2 मिमी, चौड़ाई 75.6 मिमी, मोटाई 5.8 मिमी और वजन 163 ग्राम है। Xiaomi 15 Ultra की लंबाई 161.30 मिमी, चौड़ाई 75.30 मिमी, मोटाई 9.35 मिमी और वजन 226 ग्राम है। जबकि iPhone 16 Pro की लंबाई 149.60 मिमी, चौड़ाई 71.50 मिमी, मोटाई 8.25 मिमी और वजन 199.00 ग्राम है।