Samsung Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन को कुछ समय के लिए Samsung Germany वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। इस पेज पर फोन के नाम और तस्वीर का खुलासा किया गया था, हालांकि अब इसे हटा दिया गया है। इसके अलावा इस फोन को यूएस टेलीकॉम ऑपरेटर Verizon की वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया था, जहां इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी हासिल हुई थी। सैमसंग जर्मनी लिस्टिंग की तरह Verizon लिस्टिंग भी अब गायब हो गई है, लेकिन Google cache के जरिए इसे अभी भी देखा जा सकता है। हालांकि, यह स्मार्टफोन इससे पहले सैमसंग की आधिकारिक फिलीपींस वेबसाइट पर भी लिस्ट हो चुका है।
Samsung Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन को Samsung की जर्मनी वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। हालांकि, अब इस पेज को हटा दिया गया है लेकिन पेज हटाने से पहले WinFuture के
Roland Quandt द्वारा इसे देखा गया और
CNET द्वारा इसे एक्सेस किया गया। इस वेबपेज में स्मार्टफोन का फ्रंट पैनल देखने को मिला था, जिसमें इसके नाम की भी पुष्टि की गई थी। लिस्टिंग में फोन SM-G7818/DS मॉडल नंबर के साथ लिस्ट था। फीचर्स की बात करें, तो फोन में सेंटर होल-पंच डिस्प्ले कटआउट देखने को मिला, जो कि इससे पहले हम Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में देख चुके हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एम20 एफई 5जी स्मार्टफोन को इससे पहले Samsung Philippines साइट पर
लिस्ट किया गया था, जहां पर इसके क्लाउड नेवी और क्लाउड लैवेंडर कलर ऑप्शन और 128 जीबी स्टोरेज की जानकारी हासिल हुई थी। इसके अलावा यह फोन बाद में TENAA के साथ-साथ NBTC लिस्टिंग में भी लिस्ट हो चुका है, जिससे सामने आया था कि इस फोन में 6.5 इंच डिस्प्ले, 4,500 एमएएच बैटरी के साथ 15 वॉट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 4जी वेरिएंट मिलेगा।
रेंडर्स के अनुसार, यह स्मार्टफोन फ्लैट डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा।
सैमसंग गैलेक्सी एम20 एफई से जुड़ी अन्य खबर के अनुसार, यह फोन Verizon वेबसाइट पर भी लिस्ट हुआ है। जिसकी जानकारी Quandt द्वारा ही दी गई है। हालांकि, इस लिस्टिंग को भी अब मिटा दिया गया है, लेकिन cache में इसे अभी भी देखा जा सकता है।
Cache से मिली जानकारी के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एम20 एफई स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 4,500 एमएएच बैटरी दी जाएगी। इसमें यह भी पता चला है कि यह फोन वाटर और डस्ट रसिस्टेंट सर्टिफाइड होगा। इसके अलावा लिस्टिंग में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे, स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 10 की भी जानकारी सामने आई है।
पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और 6 जीबी रैम दिया जाएगा। इसके अलावा यह भी दावा किया गया है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसके दो कैमरे 12 मेगापिक्सल के होंगे और एक 8 मेगापिक्सल का होगा।
आपको बता दें, सैमसंग गैलेक्सी एम20 एफई स्मार्टफोन 23 सितंबर को कंपनी के वर्चुअल इवेंट “Galaxy Unpacked for Every Fan” में लॉन्च किया जा सकता है।