Samsung Galaxy S20 Fan Edition उर्फ Galaxy S20 Lite को लेकर लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले दिया जाएगा और IP68 सर्टिफाइड बिल्ट होगा। बता दें, हाल ही में यह स्मार्टफोन बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट हुआ था, जहां क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम की जानकारी मिली थी। संभावना है कि गैलेक्सी एस20 फैन एडिशन स्मार्टफोन Galaxy S10e के इतिहास को एक बार फिर दोहराएगा, जो पिछले साल लॉन्च हुआ एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन था लेकिन Galaxy S10 सीरीज़ फ्लैगशिप मॉडल्स की तुलना में इसकी कीमत थोड़ी कम थी।
Ice Universe नाम के एक टिप्सटर ने ट्विटर पर
पोस्ट किया है कि Samsung Galaxy S20 Fan Edition स्मार्टफोन इस साल की चौथी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा, जो 120 हर्टज़ डिस्प्ले से लैस होगा। यह भी बताया गया है कि नए फोन में 3.3 मिलीमीटर के सेल्फी कैमरा डायमीटर के साथ होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन फीचर किया जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस20 फैन एडिशन को लेकर यह भी जानकारी दी गई है कि यह फोन IP68 बिल्ड सर्टिफाइड होगा और इसकी कीमत भी कम होगी। इसके अलावा टिप्सटर ने यह भी बताया कि फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस होगा, जो हाल ही में गीकबेंच लिस्टिंग में भी सामने आया था। इस लिस्टिंग में 6 जीबी रैम और एंड्रॉयड 10 आदि की भी जानकारी हासिल हुई थी।
हालांकि, Samsung ने गैलेक्सी एस20 फैन एडिशन या फिर गैलेक्सी एस20 लाइट के बारे में कोई जानकारी आधाकिरिक रूप से पेश नहीं की है। फिर भी दक्षिण कोरियाई कंपनी की पिछले महीने सामने आई रिपोर्ट में यह संकेत मिला था कि कंपनी का नया मॉडल अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है, यानी कि Galaxy Note 20 सीरीज़ और Galaxy Fold 2 के लॉन्च के बाद एक नया फोन लॉन्च किया जाएगा। नया मॉडल तीन कलर ऑप्शन में आ सकता है जो एंड्रॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.5 पर काम करेगा।