Samsung Galaxy S11 Launch Date: सैमसंग 2019 में अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को उतार चुकी है और अब सभी का ध्यान कंपनी के अगले साल लॉन्च होने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर है। कंपनी के रिलीज़ शेड्यूल की बात करें तो अगला गैलेक्सी एस-सीरीज़ फ्लैगशिप Samsung Galaxy S11 हो सकता है जिसे 2020 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एस11 से अगले साल फरवरी माह के तीसरे सप्ताह में पर्दा उठाया जा सकता है। Galaxy S11 को अगले साल सैन फ्रांसिस्को में आयोजित Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Samsung Galaxy S11 launch date (उम्मीद)
सैमसंग एस-सीरीज़ के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस11 से संबंधित अब तक कोई भी जानकारी या लीक आदि सामने नहीं आए हैं। लेकिन
SamMobile की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी 2020 के तीसरे सप्ताह में Galaxy S11 से पर्दा उठेगा। विशेष रूप से, रिपोर्ट में 18 फरवरी 2020 का जिक्र है, कहा जा रहा है कि इसी दिन Samsung अपने अगले फ्लैगशिप सैमसंग गैलेक्सी एस11 से पर्दा उठाएगी।
सैमसंग गैलेक्सी एस11 में कंपनी के खुद का 108 मेगापिक्सल ISOCELL HMX सेंसर हो सकता है। कहा जा रहा है कि फोन में पेरिस्कोप-स्टाइल कैमरा मॉड्यूल हो सकता है जो 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आ सकता है। सैमसंग 5एक्स ऑप्टिकल ज़ूम कैमरा मॉड्यूल के काफी पतले होने का दावा किया गया है।
Galaxy S11 अभी Picasso कोडनेम के साथ डेवलपमेंट स्टेज में है। कुछ समय पहले सामने आई रिपोर्ट में इस बात का जिक्र था कि इस हैंडसेट को वन यूआई 2.1 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ उतारा जाएगा और इसमें फोकस मोड जैसे नए फीचर्स दिए जाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।